उत्तराखंड : गणतंत्र दिवस पर पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने पहनी उत्तराखंडी टोपी

देहरादून। इस बार प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की गणतंत्र दिवस 2022 की पोशाक ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया। क्योंकि पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने गणतंत्र दिवस…


देहरादून। इस बार प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की गणतंत्र दिवस 2022 की पोशाक ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया। क्योंकि पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगीन पगड़ी पहनने की परंपरा को छोड़कर अलग ही टोपी पहनी। उन्‍होंने इस बार पूरे समय उत्तराखंड की ब्रह्मकमल टोपी पहनी। सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम ने ब्रह्मकमल टोपी पहनकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। बता दें कि रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी यही टोपी पहनने रहते हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर दुनिया के सामने उत्तराखंड की विरासत का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को धन्यवाद दिया। कहा आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ब्रह्मकमल से सजी देवभूमि उत्तराखंड की टोपी पहनकर हमारे राज्य की संस्कृति और परंपरा को गौरवांवित किया है। उत्तराखंड की सवा करोड़ जनता की ओर से, मैं माननीय प्रधानमंत्री के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।

सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा, आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखण्ड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है। News WhatsApp Group Join Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *