लालकुआं : पीएमओ ने लिया भूमि दानदाता की समस्या का संज्ञान, निर्देश पर शासन—प्रशासन ने शुरू की अग्रिम कार्रवाई, दानदाता ने जताया आभार

सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार लालकुआं। देह दान के बाद अपनी डेढ़ बीघा जमीन सरकारी अस्पताल के लिए दान करने वाले दानदाता की समस्या का प्रधानमंत्री…


सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार

लालकुआं। देह दान के बाद अपनी डेढ़ बीघा जमीन सरकारी अस्पताल के लिए दान करने वाले दानदाता की समस्या का प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया है। जिसके बाद प्रशासन ने इस मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

ज्ञात रहे कि गंगापुर कबड़वाल ग्राम पंचायत के कृष्णानवाड़ निवासी पूरन सुनाल ने कुछ लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। जिस पर पीएमओ ने मुख्य सचिव उत्तराखंड को उक्त प्रकरण में सहानुभूति पूर्वक विचार किये जाने को निर्देशित किया है।

ज्ञात रहे कि उक्त प्रकरण में राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर जिलाधिकारी नैनीताल को दानदाता व उसके विकलांग भाई का पूर्व में ही गार्जिन नियुक्त किया है। शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी कार्यालय से उप जिलाधिकारी लालकुआं को दान की जा रही भूमि को लेकर विपक्षीगणों द्वारा पैदा किये जा रहे कथित व्यवधान व दानदाता की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया है।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

इसके साथ ही दान की गई भूमि की नाप—जोख कर स्वास्थ्य महकमे हस्तांतरित करने हेतु निर्देशित किया है। इधर प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा उक्त प्रकरण का संज्ञान लिए जाने पर ग्रामीण पूरन सुनाल ने प्रधानमंत्री समेत प्रशासनिक अफसरों का किया आभार जताया है।

यह भी उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत गंगापुर कबडवाल के ग्राम कृष्णानवाड़ निवासी पूरन सुनाल का अपने ही बीच के कुछ लोगों से पिछले 16 वर्षों से 3 बीघा जमीन को लेकर विवाद न्यायलय में लंबित है। पूरन सुनाल ने जमीन हड़पने, उसके दिव्यांग भाई को बेवजह परेशान करने संबंधी कुछ गम्भीर आरोप भी लगाये हैं।

उत्तराखंड : बाप रे ! इंसानी आबादी में घुस आया इतना बड़ा सांप, देखिये video, forest department team ने इस तरह किया रेस्क्यू

इस मामले में दोनों पक्ष न्यायालय में गये इधर पूरन सुनाल ने प्रधानमंत्री समेत उनके द्वारा किये जा रहे नेक कार्य को अमलीजामा पहनाने में सहयोग देने वाले सभी प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जतायी है कि उनके द्वारा दान स्वरूप दिये गए डेढ़ बीघा भूमि व उस पर बने उनके आवासीय भवन में अब अविलम्ब सरकारी अस्पताल का निर्माण शुरू किया जाएगा।

बड़ी खबर : सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

हल्द्वानी : जंगल से हाथियों का गांवों की तरफ रुख, किसानों की फसलों को पहुंचाया नुकसान, देखें विडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *