हल्द्वानी ब्रेकिंग: पुलिस ने देवलचौड़ बंदोबस्ती में किया नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार दो की तलाश, भारी मात्रा में नकली शराब बरामद

हल्द्वानी। पुलिस ने देवलचौड़ बंदोबस्ती में नकली शराब की फैक्ट्री भंडा फोड़ किया है। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि…


हल्द्वानी। पुलिस ने देवलचौड़ बंदोबस्ती में नकली शराब की फैक्ट्री भंडा फोड़ किया है। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो आरोपी अभी फरार है। टीपी नगर पुलिस की टीम पंचायतघर के पास चैकिंग कर रही थी, जहा पर मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति पंचायतघर के पास में ही देवलचौड बन्दोबस्ती में एक घर में नकली शराब बना रहे हैं। जिसे क्षेत्रभर में बेचा जाना है।

सूचना पर मुखबिर को साथ लेकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घर में उक्त दो व्यक्ति पकडे गये। वे नकली शराब को बोतलों को गत्ते की पेटियो में पैक कर रहे थे। कुछ के लेबलो पर आबकारी स्टीकर चिपके थे, जबकि कुछ में यह स्टीकर नहीं थे। मामले में संदिग्धता भांपते हुए पुलिस ने मौके पर आबकारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह बिष्ट को बुलाया। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि बरामद सभी 8 पीएम व गुलाब मार्का शराब को मिलावटी है और इसे पीने वाले की सेहत भी बिगड़ सकती है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग के स्टीकर भी नकली हैं। पकड़े गए लोगों ने बताया कि वे दो तीन महीने से यहां शराब बनाने का काम कर रहे हैं। पिछले लगभग एक माह से यह लोग मण्डी, गौरापडाव, तीनपानी, देवलचौड़, गन्ना सेन्टर व बेलबाबा के आसपास के क्षेत्र में नकली शराब के असली बता कर बेच रहे थे। इस कार्य में विपिन मौर्य एवं आरिफ उपरोक्त का भी शामिल हैं। जो अपनी कार से शराब बेचने के लिए गए हैं। बाद में पुलिस ने कार भी बरामद की जिसमें पेटियां में से दो पेटी बेचने के लिए रखी गई थी। पुलिस ने शराब बेचने के काम के लिए रखी गई स्कूटी भी बरामद की है।

WhatsApp Group join Link

आरोपियों ने बताया कि इस मकान को उन्होंने 7000 रुपये किराये पर लिया था। शराब बनाने का स्टाक खत्म होने पर अतिरिक्त नकली शराब को बाजपुर निवासी सुखदेव सिंह से खरीद कर लाया जाता था। स्टीकर व बोतलों के लेवल भी सुखदेव ही लाया करता था। आज अभियुक्त विपिन को 4 पेटी नकली शराब मय वाहन यूए 06जी 8125 फोर्ड फियेस्टा के साथ गिरफ्तार किया गया।

पिछले दो तीन माह में थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब का धन्धा करने वाले मण्डी, टीपीनगर क्षेत्र के राहुल कुमार पुत्र राम कुमार निवासी मोटाहल्दू, सोनू यादव पुत्र बाबू राम निवासी मोतीनगर लालकुआं, लालमन मौर्य पुत्र रामपाल मौर्य निवासी जीतपुर नेगी रामपुर रोड, सोनू दिवाकर पुत्र महावीर सिंह निवासी धानमिल तल्ली हल्द्वानी नैनीताल, सूरज सक्सेना पुत्र देव सक्सेना निवासी अलकनन्दा मंदिर बरेली आदि को मय माल सहित गिरफ्तार किया गया है। उनके हवाले से कुल 13 पेटी 8 पीएम नकली शराब, 624 पव्वे, 84 पव्वे बाजपुर गुलाब मार्का, 10 खाली पव्वे, 10 पव्वो के ढक्कन, एक बाल्टी, 1 मग, 1 कैमिकल की बोतल, कीप, सूजा, पेचकस, 14 खाली पेटिया, रायल स्टेग मार्का लगा हुआ स्टीकर चिट, रोल,जिन पर उत्तराखण्ड आबकारी एफएल 2020 अंकित है बरामद किया गया है। एक कार, एक स्कूटी और एक फोर्ड फियेस्टा कार भी उनसे बरामद हुई है। इस मामले में बाजपुर के सुखदेव और वनभूलपुरा निवासी आरिफ की अभी पुलिस को तलाश है।

उत्तराखंड : प्रेमनगर में एमबीए के छात्र ने नाबालिगा का किया अपहरण, कमरे में ले जाकर किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

पुलिस टीम में गन्ना सेंटर चौकी प्रभारी संजीत कुमार राठौड चौकी, टीपी नगर चैकी प्रभारी सतीश शर्मा, हेड कांस्टेबल मदन परिहार, कांस्टेबल हेमन्त कुमार, कुन्दन कठायत, त्रिलोक चन्द, इसरार नवी, वीरेन्द्र चौहान आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *