बागेश्वर ब्रेकिंग : पांच युवकों से पुलिस ने पकड़ी डेढ लाख की स्मैक

बागेश्वर। पुलिस ने स्मैक की खेप लेकर आ रहे पांच युवकों को दबोचा है। बरामद स्मैक की कीमत डेढ लाख के आसपास आंकी जा रही…

बागेश्वर। पुलिस ने स्मैक की खेप लेकर आ रहे पांच युवकों को दबोचा है। बरामद स्मैक की कीमत डेढ लाख के आसपास आंकी जा रही है।
पांचों युवकों से बरामद स्मैक का कुल वजन 37.77 ग्राम बताया गया है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक खष्टी बिष्ट के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शांति व्यवस्था/चैकिंग के दौरान मोटर साईकिल संख्याः Uk- 02-6326 तथा UK02-A- 3545 में सवार व्यक्तियों कपकोट के बदियाकोट निवासी 24 वर्षीय नरेंद्र सिंह दानू, तहसील रोड बागेश्वर निवासी 22 वर्षीय हर्षित उर्फ हिमांशु, कपकोट के हरसिला निवासी 23 वर्षीय हिमांशु मेहता, जौलकांडे निवासी 20 वर्षीय बिजेन्द्र बिष्ट उर्फ गुड्डु और गैर खेत हरसिला निवासी 24 वर्षीय नीरज कपकोटी को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से क्रमश: 6.00, 6.56, 8, 6.24 व 10.97 ग्राम कुल- 37.77 ग्राम स्मैक बरामद की गई। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपये आंकी गयी है।
पुलिस टीम में एसएसआई खष्टी बिष्ट,एसआई त्रिवेणी प्रसाद जोशी,
सिपाही भुवन सिंह, अशोक पंवार, राकेश भट्ट, सुनील कुमार, दीवान प्रसाद, महेंद्र सिंह जीना आदि शामिल थे।

आज सुनिए सुनो कहानी में हिमाचल के कथाकार प्रदीप गुप्ता की कहानी आन डयूटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *