पिथौरागढ़ पुलिस ने पकड़ी 10 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब, तीन आरोपी गिरफ्तार, वाहन सीज

सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़जिला अंतर्गत नाचनी थाना पुलिस ने क्वीटी बैरियर के पास 129 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।…

सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़
जिला अंतर्गत नाचनी थाना पुलिस ने क्वीटी बैरियर के पास 129 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। धारचूला में एक व्यक्ति को दो पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इन दोनों मामलों में पुलिस ने करीब 10 लाख रुपये की शराब बरामद की है।
नाचनी के प्रभारी थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्वीटी बैरियर के पास चैकिंग के दौरान पिकप संख्या यूके—05—सीए-0763 से 129 पेटी अवैध शराब बरामद की। इस मामले में पिकप के चालक अनिल सिंह पुत्र भरत सिंह, निवासी ग्राम गैठना, जाजरदेवल तथा रोशन कुमार जोशी पुत्र आनन्द प्रकाश जोशी, निवासी ग्राम खूनी, जाजरदेवल पिथौरागढ़ को को गिरफ्तार किया और वाहन को सीज कर लिया। इन दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ नाचनी थाने में 60—आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसआई नरेन्द्र कुमार, कानिस्टेबिल जितेन्द्र कुमार, सतेन्द्र सुयाल व सूर्य प्रकाश शामिल थे।
इसके अलावा धारचूला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र शाह के निर्देशन में पुलिस टीम ने आर्मी तिराहा धारचूला के पास चैकिंग के दौरान आरोपी मनोज सिंह बिष्ट पुत्र नरेन्द्र सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम करतो, पोस्ट तेजम, तहसील धारचूला, जिला पिथौरागढ़ के कब्जे से अवैध रूप से रखी दो पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ कोतवाली में 60—आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस टीम में एसआई विजय सिंह बोरा, कानिस्टेबिल ललित पांगती व आनन्द खनका शामिल थे। उक्त दोनों मामलों में बरामद कुल शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है। यहां उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने मादक पदार्थों के अवैध धंधे या तस्करी पर पैनी निगाह रखते और अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *