अपडेट हल्द्वानी में सेक्स रैकेट : फोन करने पर 15 मिनट में पहुंच जाती थी लड़की, इतना होता था चार्ज

हल्द्वानी। हल्द्वानी के टीपी नगर में पकड़े गए सैक्स रेकेट से जुड़े लोगों से पूछताछ में पुलिस को कई नई जानकारियां मिली हैं। दरअसल यह…

हल्द्वानी। हल्द्वानी के टीपी नगर में पकड़े गए सैक्स रेकेट से जुड़े लोगों से पूछताछ में पुलिस को कई नई जानकारियां मिली हैं। दरअसल यह पूरा रैकेट मोबाइल फोन के माध्यम से ही चल रहा था। पुलिसे पकड़े गए छह लोगों के हवाले से 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे होटलो में एवं जरुरतमंद लोगों के कमरे तक लड़कियों को पहुंचाते थे। एक लड़की का एक रात को वे 12 से 15 हजार रुपये चार्ज करते थे। हर तीसरे-चौथे दिन वे हल्द्वानी आते हैं। और टीपी नगर में अपनी कार खड़ी करके ग्राहकों के फोनों का इंतजार करते हैं। शाम को 9 से 10 बजे के बीच फोन आने पर पंद्रह मिनट के भीतर बताई गई जगह पर कार के माध्यम से लड़की पहुंचा दी जाती थी। पुलिस ने उनके हवाले से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।

पकड़े गए युवकों में एक सुकुमार सरकार पुत्र स्व. मानिन्दर सरकार उम्र 32 वर्ष, हाल निवासी निवासी किरायेदार गुरुद्वारे के पास रुद्रपुर आवास विकास थाना रुद्रपुर उधमसिंह नगर मूल पता ग्राम माधोपुर पो. अमरिया थाना अमरिया जिला पीलीभीत और हरिदास विश्वास ऊर्फ देव पुत्र सनातन विश्वास उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम महतोष मोड़ पिपलिया थाना गदरपुर जिला ऊधमसिंहनगर शामिल हैं।

जबकि लड़कियां पश्चिम बंगाल के बारासर, उधमसिंह नगर के फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर स्थायी पता ग्राम शीषगढ़ थाना शीषगढ़ जिला पीलीभीत, तुकलगाबाग एम्हेन्सन कालकाजी दक्षिण दिल्ली, मूल पता ग्राम व पो थाना बारासात जिला 24 परगना कलकत्ता और नई दिल्ली के मोनोरिका, थाना बसंत कुज नई दिल्ली मूल पता ग्राम बोसिरहाट थाना व जिला स्यालदा कलकत्ता पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : पुलिस ने टीपी नगर क्षेत्र में सेक्स रैकेट पकड़ा, चार लड़कियां और दो लड़के गिरफ्तार, पढ़िए कहां के रहने वाले हैं आरोपी

हल्द्वानी।एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने टीपी नगर क्षेत्र में सेकस्प रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की टीम में टीपी नगर क्षेत्र से 4 लड़कियों और 2 लड़कों को गिरफ्तार किया है।

इसके अलावा पुलिस ने एक इनोवा कार भी जब्त की है। बताया जा रहा है कि एक लड़का पीलीभीत तो दूसरा रूद्रपुर क्षेत्र का है। जबकि चारों लड़कियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली बताई जा रही हैं।
एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी लता बिष्ट ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रावाई की है। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में कोई प्रेसनोट जारी नहीं किया है।

लाल किले पर किसानों ने फहराया अपना झंडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *