Haldwani Breaking : अपनी मर्जी से शादी करना पड़ा महंगा, पिता और बेटे ने ही उतार दिया मौत के घाट, दामाद घायल

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, पिता और बेटा गिरफ्तार हल्द्वानी। बीते दिन काठगोदाम क्षेत्र में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है,…

  • पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, पिता और बेटा गिरफ्तार

हल्द्वानी। बीते दिन काठगोदाम क्षेत्र में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते दिन काठगोदाम क्षेत्र में पिता और बेटे ने मिलकर बेटी कायनात और दामाद सलमान पर चाकू से हमला कर दिया और हमले में बेटी का गला रेंत कर हत्या कर दी और दामाद को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल दामाद को अस्पताल में भर्ती कराया, देर रात पुलिस ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने बताया गया कि कायनात ने हमारी मर्जी के खिलाफ सलमान से शादी कर ली थी और शादी करके घर के सामने ही रहे रहे थे हम लोग इस शादी के खिलाफ थे इस शादी से हमें आस पड़ोस में बेईजत्ती महसूस हो रही थी इसी रंजिश के कारण हमने कायनात व सलमान को जान से मारने की नियत से चाकू से दोनों के उपर वार कर दिया व कायनात का गला चाकू से रेत दिया था कायनात व सलमान लहू लूहान हो गये थे तथा मौके से फरार हो गए।

कल से बदल जाएगी हल्द्वानी शहर की यातायात व्यवस्था, बाजार जाने से पहले देख ले रूट प्लान, SSP ने की जनता से ये अपील

घटना का संक्षिप्त विवरण :

थाना काठगोदाम पर दिनांक 29/10/2020 को डायल 112 के माध्यम से समय करीब 18:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि कालर का भाई व कालर के पिता कालर से मारपीट कर रहे है तथा चाकू से भी वार कर रहे है इस सूचना पर तत्काल विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम मय हमराही उ.नि. भुवन सिंह राणा, म.का. गीता सनवाल, म.का. विन्द्रा राणा, का. रामानन्द सागर, का. अरविन्द कार्की मय वाहन सरकारी के मौके पर पहुंचे मालूमात करने पर पता चला कि कायनात पुत्री सलीम अंसारी निवासी ठोकर लाइन कालटैक्स व कायनात के पति सलमान पुत्र शेर अली निवासी उपरोक्त को शाह आलम व सलीम अंसारी ने चाकू से वार कर कायनात का गला रेंत दिया व सलमान के उपर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया गया तथा अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये थे एक घायल सलमान को अस्पताल भेज दिया गया था। कायनात की मौके पर मृत्यु हो चुकी है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

देहरादून : विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को अमित शाह के मंच से उतारा नीचे, नाराज विधायक वापस लौटे

वादिनी मुकदमा सलमान की माता नसरीन जहां द्वारा उपरोक्त घटना की तहरीर थाना हाजा पर दी गयी तहरीर के आधार पर मु.अ.सं.-251/2021 धारा 302/307/452/504/506 भादवि बनाम मौ. शाह आलम व सलीम के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर मृतका का पंचायतनामा मुर्त्तिव कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए मुखविर की सूचना पर आज दिनांक 30/10/2021 को रेलवे स्टेशन काठगोदाम के पास से रात्रि समय 00.55 बजे गिरफ्तार किया गया। नाम पता पूछने पर दोनों ने अपना नाम मौ. शाह आलम पुत्र सलीम अंसारी उम्र-23 वर्ष, 2- सलीम अंसारी पुत्र वसीद उम्र 48 वर्ष निवासीगण ठोकर लाइन थाना काठगोदाम जिला नैनीताल बताया।

Uttarakhand : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम धामी ने किया मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना का शुभारंभ

दोनों के द्वारा बताया गया कि कायनात ने हमारी मर्जी के खिलाफ सलमान से शादी कर ली थी और शादी करके घर सामने ही रहे रहे थे हम लोग इस शादी के खिलाफ थे इस शादी से हमें आस पड़ोस में बेईजत्ती महसूस हो रही थी इसी रंजिश के कारण हमने कायनात व सलमान को जान से मारने की नियत से चाकू से दोनों के उपर वार कर दिया व कायनात का गला चाकू से रेत दिया था कायनात व सलमान लहू लूहान हो गये थे तथा अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये थे।

अभियुक्तगणों की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल (चाकू) एवं हत्या के समय अभियुक्तों द्वारा पहने गये कपड़ों, चप्पल जिन पर मृतका व मजरुब सलमान का खून लगा हुआ है को बरामद किया गया है। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्तगणों को न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Uttarakhand : एनएच पर बाइक सवारों पर झपटा गुलदार, 04 घायल, दहशत

गिरफ्तार अभियुक्त :
1- मौ. शाह आलम पुत्र सलीम अंसारी उम्र- 23 वर्ष,
2- सलीम अंसारी पुत्र वसीद उम्र 48 वर्ष निवासीगण ठोकर लाइन थाना काठगोदाम जिला नैनीताल

पुलिस टीम :
विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम, उ.नि. भुवन सिंह राणा, उ.नि. फिरोज आलम, उ.नि. हरीश आर्य, उ.नि. नीरज शर्मा, का. चन्दर सामन्त, म.का. विन्द्रा राणा, म.का. गीता सनवाल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *