अल्मोड़ा : पहले था गार्ड अब बना चोर, पांच घंटे में पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ादिनांक — 2 सितंबर, 2020अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में पुलिस ने ऐसा चोर दबोचा है, जिसने एक कालेज में पहरेदारी का जिम्मा लेते…

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
दिनांक — 2 सितंबर, 2020

अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में पुलिस ने ऐसा चोर दबोचा है, जिसने एक कालेज में पहरेदारी का जिम्मा लेते हुए गार्ड की नौकरी की, मगर संदिग्ध हरकतें उसकी नौकरी ले डूबी। अब नौबत ये आन पड़ी कि उसी कालेज में एक छात्र के लैपटॉप इत्यादि पर उसने नियत खराब कर ली। पुलिस ने महज पांच घंटे में ही चोरी का खुलासा कर इस चोर को मय सामान दबोच लिया।
हुआ यूं कि कुमाऊं इंजीनियरिंग कालेज द्वाराहाट का छात्र दीपक पन्त पुत्र नवीन चन्द्र पंत लाकडाउन के कारण अपने मूल गांव पंतक्वेराली, बागेश्वर चले गया। जो कालेज के हास्टल में रहता है। इसी बीच उसकी गैरहाजिरी में अज्ञात चोर ने उसके कमरे का ताला तोड़कर डेल कंपनी का लैपटॉप, चार्जर, माउस, एलईडी बल्ब चोरी कर लिया चोरी इस वारदात पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट थाना द्वाराहाट में धारा 454 ए तथा 380 भादवि के तहत दर्ज हुआ। मामले की त्वरित विवेचना एसआई हरीश प्रसाद ने शुरू की और सुरागरसी—पतारसी करते हुए पता लगाकर उन्होंने आरोपी मुकेश मठपाल पुत्र नन्दाबल्लभ मठपाल, निवासी धर्मगांव द्वाराहाट को उसके घर मय लैपटाप व चार्जर गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ अब वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। एसआई हरीश प्रसाद ने बताया मुकेश पूर्व में इंजीनियरिंग काॅलेज में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, किन्तु इसकी हरकतें पहले से ही संदिग्ध रही हैं। इसी कारण उसे नौकरी से हटा दिया गया था। पूछताछ में मुकेश ने बताया है कि आर्थिक तंगी की वजह से उसने चोरी के इस कृत्य को अंजाम दिया। मुकेश को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने में एसआई के साथ कांस्टेबल कवीन्द्र सिंह व नारायण सिंह भी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *