नालागढ़ में दलित परिवार पर जानलेवा हमले का मामला: पुलिस ने 24 दिन बाद किया केस दर्ज

नालागढ़। एक दलित परिवार पर जानलेवा हमला एवं महिला से छेड़छाड़ मामले के 24 दिन बीतने के बाद नालागढ़ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला…


नालागढ़। एक दलित परिवार पर जानलेवा हमला एवं महिला से छेड़छाड़ मामले के 24 दिन बीतने के बाद नालागढ़ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित पक्ष की ओर से इस मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक हिमाचल और अनुसूचित जाति आयोग को पत्र भेजे गए थे, इसके बाद डीजीपी ने पुलसि को निर्देशित किया था कि वे मामले को दर्ज करने के बाद कानूनी कार्रवाई करे। जिसके चलते नालागढ़ पुलिस ने हरकत में आते ही पीड़ितों को बुलाया और उनके बयान लिखे गए जिसके तुरंत बाद ही मामला दर्ज कर लिया। हम आपको बता दें कि पीड़ित व्यक्ति के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस ने पहले ही मामला दर्ज कर लिया था लेकिन महिला के साथ हुई छेड़छाड़ मामले में कोई कार्रवाई नहीं कि थी, लेकिन अब पुलिस ने एक अन्य धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
ज्ञात रहे कि इसी वर्ष 24नवंबर को दलित परिवार के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था इस हमले में तीन लोग घायल हुए थे। जिन्हें नालागढ़ के सिविल अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा था। पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस चौकी  जोघों में शिकायत दी गई थी। लेकिन मामले के 20 दिन से ज्यादा बीत चुके थे लेकिन पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया था उसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा दलित समुदाय के साथ नालागढ़ में एक रोष रैली निकाली गई थी और मामला मीडिया में आया था। उसके बाद पुलिस ने उक्त कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए डीएसपी नालागढ़ अरुण मोदी ने बताया है कि पीड़ित व्यक्ति की मेडिकल रिपोर्ट एवं महिला के बयानों के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *