लालकुआं न्यूज : शिवालिकपुरम निवासियों ने किया पुलिस टीम को सम्मानित

लालकुआं। कोतवाली के हल्दूचौड़ में शिवालिकपुरम क्षेत्र में हुई बीते दिनों लूट का समय पर खुलासा करने वाली पुलिस की टीम को स्थानीय नागरिकों ने…


लालकुआं। कोतवाली के हल्दूचौड़ में शिवालिकपुरम क्षेत्र में हुई बीते दिनों लूट का समय पर खुलासा करने वाली पुलिस की टीम को स्थानीय नागरिकों ने आज सम्मानित किया। यह लूट की घटना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं थी। उस चुनौती को लालकुआं पुलिस ने अपनी सक्रियता से स्वीकार करते हुए जांच कर खुलासा किया। इसके लिए आज शिवालिक पुरम के लोगों ने पुलिस को सम्मानित किया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों अज्ञात बदमाशों के द्वारा हल्दूचौड़ में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिस पर कोतवाली पुलिस ने तीन दिनों में ही खुलासा कर दिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र हल्दूचौड़ निवासी राजाराम शर्मा अपने पहुंचे थे कि इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट की वारदात होने पर राजाराम शर्मा के द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। चुनौतीपूर्ण लूटकांड के आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा और लूटकांड का खुलासा किया। जिसपर आज शिवालिक पुरम कॉलोनी वासियों ने कोतवाली पुलिस को पुष्प गुच्छ व सम्मानित राशि देकर सम्मानित किया।
सम्मानित करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, व्यापार मंडल महामंत्री दिनेश लोहनी,गिरीश भट्ट ,नरेंद्र आर्य ,राजाराम शर्मा, सोनू बत्रा, राम सागर यादव सहित कई लोग मौजूद थे इस दौरान पुलिस को 5100 रूपये की राशि भी दी है।
इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से कोतवाल सुधीर कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहताश कुमार सागर, उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह, संजय बृजलाल, कांस्टेबल तरुण मेहता व सुरेंद्र शिंदे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *