फेसबुक आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड व टिप्पणी करने पर 02 के विरूद्ध कार्रवाई, सोशल मीडिया में पुलिस की पैनी नजर

अल्मोड़ा। सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही अफवाह, भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पुलिस द्वारा सर्तक दृष्टि रखी जा रही है। आज प्रभारी निरीक्षक…

अल्मोड़ा। सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही अफवाह, भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पुलिस द्वारा सर्तक दृष्टि रखी जा रही है। आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हरेन्द्र चौधरी द्वारा नरेन्द्र सिंह नेगी पुत्र गोपाल सिंह नेगी निवासी गांधी चौक रानीखेत द्वारा अपनी फेसबुक आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड किये जाने पर पुलिस अधि की धारा-81 के अन्तर्गत कार्रवाई की गई। वहीं थानाध्यक्ष लमगड़ा जगदीश ढकरियाल द्वारा गोविन्द सिंह पुत्र राम सिंह निवासी बधाड़ थाना लमगड़ा द्वारा अपनी फेसबुक आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने पर गोविन्द सिंह के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81/83 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए दोनों से 5500 रूपये का संयोजन जमा करवाते हुए पोस्ट हटवाई गयी। साथ ही भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की हिदायत दी गयी। एसएसपी पीएन मीणा द्वारा जनता से लगातार अपील की जा रही है कि सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म (फेसबुक, व्हाट्एप, इन्स्टाॅग्राम, ट्वीटर अन्य) में साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली, दो वर्गों में शत्रुता एवं वैमनस्यता फैलाने वाली झूठी व भ्रामक पोस्टों को अपलोड, शेयर, लाइक एवं कमेन्ट न करें। ऐसा करने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अल्मोड़ा पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *