Police Rescue : रात में फंस गए दिल्ली के पर्यटक, पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू

✒️ थाना बेतालघाट पुलिस का सफल Rescue Operation ✒️ रास्ता भटक अल्मोड़ा की तरफ कच्ची सड़क पर जा पहुंचे सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/बेतालघाट The Betalghat (Uttarakhand)…

Police Rescue

✒️ थाना बेतालघाट पुलिस का सफल Rescue Operation

✒️ रास्ता भटक अल्मोड़ा की तरफ कच्ची सड़क पर जा पहुंचे

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/बेतालघाट

The Betalghat (Uttarakhand) police, performing their duty well, have successfully rescued four tourists from Delhi amid adverse and difficult circumstances. Police has successfully rescued the tourists and taken them to their destination.

बेतालघाट पुलिस ने अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन करते हुए विपरीत और कठिन परिस्थितियों के बीच दिल्ली के चार पर्यटकों का सफल रेस्क्यू किया है। Police ने सफलापूर्वक Rescue कर पर्यटकों को गंतव्य तक पहुंचा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार विगत रात्रि थाना बेतालघाट को डायल 112 के माध्यम से कॉलर नवीन जोशी द्वारा सूचना दी गई। बताया गया कि दिल्ली से आए पर्यटकों का एक जत्था बेतालघाट से दिल्ली को जाते समय फंस गया है। जानकारी यह मिली कि कार संख्या DL 1 ZC 7486 में सवार 04 लोग अत्यधिक रात्रि होने के कारण बेतालघाट मोहान मार्ग स्थित बिसगुली से रास्ता भटक गए हैं।

यह लोग अल्मोड़ा की तरफ कच्ची सड़क पर चले गए। जहां आगे जाकर पत्थर गिरने व स्लाइडिंग होने के कारण उनकी कार फंस गई। उक्त सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल के नेतृत्व में पुलिस फोर्स द्वारा रात्रि ही थाने से कई किलोमीटर का रास्ता तय कर घटनास्थल पहुंची। यहां पर्यटकों का वाहन व उसमें सवार सभी पर्यटकों को सकुशल रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद उन्हें सकुशल सुरक्षित गंतव्य स्थान पहुंचाया गया।

Police Rescue टीम में एस.आई. रमेश पंत, HCP मनमोहन सिंह, कांस्टेबल दीपक सिंह तथा चालक जगदीश पपोला शामिल थे। पुलिस द्वारा किये गये इस Rescue पर पर्यटकों ने तहे दिल से पुलिस टीम का शुक्रिया अदा किया है। पुलिस की त्वरित कार्यवाही से चार पर्यटक कठिन हालातों से सुरक्षित बाहर आ गये हैं।

जिन महिलाओं के लिए ‘Driving’ सपना, उनके हाथ ‘Steering’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *