बिग ब्रेकिंग किच्छा : दो साल के लल्ला का शव मिला, झाडियों के बीच गड्ढे में दबाया गया है शव, परिजनों का हो रहा इंतजार

किच्छा। अपने ही मामा के हाथों मारे गए दो साल के भान्जे लल्ला का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। उसे झाडियों के बीच…

किच्छा। अपने ही मामा के हाथों मारे गए दो साल के भान्जे लल्ला का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। उसे झाडियों के बीच एक गड्ढे में दबाए जाने की खबर है। अभी पुलिस घटना स्थल पर परिजनों का इंतजार कर रही है। तब ही शव को गड्ढे से बाहर निकाला जाएगा। बताया जा रहा है कि बच्चे का शव उस ही स्थान से कुछ दूरी पर बरामद हुआ है कि जहां पर अरूण का शव जामुन के पेड़ से लटका मिला था।

हमारे संवाददाता घटना स्थल पर ही हैं…विस्तृत रिपोर्ट के लिए सीएनई के साथ बने रहें…

रुद्रपुर/किच्छा ब्रेकिंग : कुछ दिन पहले बिजली के पोल पर भी चढ़ गया था अरूण, मानसिक रूप से था परेशान, भान्जे लल्ला की तलाश में ड्रोन भी लगाया गया

रुद्रपुर। अपने ही दो साल के भान्जे के साथ घर से निकले मामा की पेड़ से लटकी लाश मिलने और भान्जे का अभी तक कोई पता न लगने के बीच मृतक मामा अरूण की मानसिक स्थिति को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि अरुण चार पांच दिन पहले किराये के मकान के सामने खड़े एक बिजली के पोल पर भी जा चढ़ा था और बिजली के तारों को हाथ से छूने की कोशिश कर रहा था। इस बीच सीओ लालकुआंं के नेतृत्व में पुलिस ने आज किच्छा के उस क्षेत्र में ड्रोन से बच्चे की तलाश की जिस क्षेत्र में अरूण की पेड़ से लटकी हुई लाश मिली थी।

मिल रही जानकारी के अनुसार अरूण के पिता अनिल सिंह शाहजहांपुर से अपने परिवार को लेकर पांच छह साल पहले रुद्रपुर आए थे। यहीं उन्होंने पहले छोटी बेटी नीरज का विवाह किया। कुछ समय बाद नीरज के पति को भी उन्होंने प्लाई वुड कंपनी में नौकरिी पर लगवा दिया। बेटा अरूण और वे स्वयं भी इसी कंपनी में नौकरी करते हैं। तकरीबन ढाई साल पहले अरूण का भी विवाह हो गया था। लेकिन अभी उसकी कोई संतान नहीं थी।

किच्छा ब्रेकिंग : पुलिस का तलाशी अभियान जारी, नहीं पता लगा दो साल के लल्ला का

किच्छा। गत दिवस नगर के हल्द्वानी मार्ग पर सड़क किनारे जामुन के पेड़ से लटके मिले अरुण के साथ लापता हुए उसके भांजे को ढूंढने के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड के माध्यम से गोकुल नगर, तीसरे मिल तथा गोला नदी किनारे लापता बालक धीरज की तलाश की, परंतु भांजे धीरज का कोई सुराग नहीं लगा। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

गत दिवस पेड़ से लटके मिले शव को लेकर लगातार हो रहे नए खुलासे से पुलिस के साथ ही आम आदमी भी हैरत में पड़ गए है। गत दिवस जब किच्छा के तीसरे मिल क्षेत्र में युवक का शव जामुन के पेड़ से लटका मिला तो लोगों ने माना कि युवक ने किसी तनाव के चलते आत्महत्या कर ली होगी, लेकिन घटना के कुछ घंटे बाद मृतक की बहन नीरज देवी ने खुलासा किया कि मृतक अरुण अपने साथ दो साल के भान्जे धीरज उर्फ लल्ला को लेकर घूमने के लिए रविवार की सुबह ही रूद्रपुर से निकला था, लेकिन शाम तक घर वापस ना पहुंचने से परिजनों की चिंता बढ़ गई।

शाम होने तक मामले में उस समय नया खुलासा हुआ जब नीरज देवी ने पुलिस को बताया कि रविवार की दोपहर मृतक अरुण कुमार ने उसे फोन करके बताया था कि उसने भान्जे की हत्या कर दी है और अब खुद आत्महत्या करने जा रहा है। बहन ने इसे मजाक समझ कर टाल दिया, लेकिन जब शाम तक वह भान्जे धीरज उर्फ लल्ला को लेकर वापस नहीं लौटा तो बहन नीरज देवी ने परिजनों को उसके फोन की जानकारी दी। मामला खुलने के बाद घर के सभी लोग रात भर अरूण और बालक लल्ला की तलाश करते रहे, परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा। सुबह पुलिस के माध्यम से परिजनों को सूचना मिली कि अरुण का शव किच्छा के पास एक पेड़ से लटका हुआ मिला है।

शाम होते-होते इस मामले में मृतक अरूण के पिता अनिल सिंह ने एक और खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि शनिवार अरूण ने उन्हें फोन करके कहा था कि वह उन्हें मारना चाहता था, लेकिन ऐसा ना कर पाने के कारण अब वह अपने भांजे को मारने के बाद अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रहा है। रविवार की दोपहर अपने भांजे के साथ घर से निकले मृतक अरुण के मामले में तीसरे दिन लापता बालक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरजीत कुमार के नेतृत्व में एसएसआई योगेश कुमार, एसआई प्रकाश राम विश्वकर्मा सहित पुलिस टीम व डॉग स्क्वायड की टीम ने तीसरे मील, गोकुल नगर व गोला नदी किनारे तमाम क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया और लापता बालक को बरामद करने का प्रयास किया, पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी लापता बालक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।

मामले में लगातार हो रहे नए-नए खुलासे के बाद पुलिस भी अब मान रही है कि मृतक अरुण ने आत्महत्या करने से पूर्व भांजे लल्ला को मारकर उसके शव को कहीं छिपा दिया होगा। पुलिस ने उसके आत्महत्या किए जाने वाली जगह के आसपास पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रखा है, बावजूद इसके पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। परिजनों का कहना है कि मृतक अरुण ने यह कदम क्यों उठाया? इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। परिजनों के अनुसार मृतक अरुण अपने भांजे से बहुत प्यार करता था, मूल रूप से शाहजहांपुर के निगोही गांव निवासी अरुण का 1 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था और वह प्लाईवुड फैक्ट्री में नौकरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था। फिलहाल घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पुलिस द्वारा लगातार लापता बालक की तलाश की जा रही है।

किच्छा : तो क्या पिता को न मार पाने के कारण आत्महत्या से पहले अरूण ने मार डाला था दो साल का भान्जा!

किच्छा : हल्द्वानी मार्ग पर पेड़ से लटका मिला रुद्रपुर के युवक का शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *