✍️ अल्मोड़ा में चालक गिरफ्तार, 3813 के चालान, लाखों जुर्माना वसूला
✍️ बागेश्वर में अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः नियमों को ठेंगा दिखाने वालों और नशे के खिलाफ पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। इसी क्रम में एक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक माह में अल्मोड़ा जिले में गत एक माह में 3813 लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही हुई है और इनसे 19 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया है। उधर बागेश्वर में पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

जिले की चौखुटिया थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अल्टो कार संख्या यूके 01सी 8286 के चालक धन सिंह बंगारी निवासी ग्राम परथोला, थाना देघाट, जिला अल्मोड़ा को शराब पीकर वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर लिया और कार को सीज कर लिया। इसके अलावा चालक के डीएल निरस्तीकरण के लिए परिवहन विभाग अल्मोड़ा को रिपोर्ट भेजी गई है।
19 लाख से अधिक जुर्माना वसूला

एसएसपी रामचंद्र राजगुरु के निर्देश पर अल्मोड़ा जनपद में पुलिस द्वारा आए दिन आपरेशन मर्यादा व इवनिंग स्टॉर्म के तहत जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। जिसमें नियमों का उल्लंघन करते पाए जा रहे लोगों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गत एक माह में 3813 लोगों के खिलाफ एमबी एक्ट, पुलिस एक्ट व कोटपा एक्ट के तहत चालान किए गए और 19 लाख रुपये से अधिक धनराशि दंड स्वरूप वसूली।

पुलिस कार्यालय से दी गई जानकारी के मुताबिक इवनिंग स्टार्म के तहत जिले में यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर मोटर वाहन अधिनियम में 2980 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई और इनसे कुल 16 लाख, 99 हजार, 500 रुपये जुर्माना वसूला गया जबकि आपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक/पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर उत्पात मचाने, गन्दगी करने व शराब पीने/पिलाने तथा सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर 833 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही हुई है। जिनसे कुल 02 लाख, 36 हजार, 500 रुपये जुर्माना वसूला गया।
शराब के साथ एक गिरफ्तार

बागेश्वरः जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इस बार पुलिस ने 07 पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसओजी व एएनटीएफ की टीम चेकिंग कर रही थी। दऊं बाछम में लछम सिंह पुत्र गोपाल सिंह को सात पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here