नैनीताल जिले में प्रतिशत के मामले में लालकुआं नम्बर वन पर, जानें 5 बजे तक का ताजा अपडेट

हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, उत्तराखंड में 5 बजे तक 59.37% मतदान हो चुका है। राज्य के हरिद्वार जिले…


हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, उत्तराखंड में 5 बजे तक 59.37% मतदान हो चुका है। राज्य के हरिद्वार जिले में अबतक का मतदान प्रतिशत सबसे अधिक रहा है यहां 67.58% मतदान हो चुका है जबकि दूसरे नंबर पर उत्तरकाशी जिला है।

बात करें नैनीताल जिले की तो जिले में 5 बजे तक 63.12% मतदान हुआ है, जबकि जिले की 6 विधानसभाओं का ताजा अपडेट इस प्रकार है। जिले में प्रतिशत के मामले में लालकुआं नम्बर वन पर तो वहीं कालाढूंगी दूसरे नम्बर पर है।

कालाढूंगी – 65.77%
नैनीताल – 53.20%
भीमताल – 62.10%
रामनगर – 65.13%
लालकुआं – 67.05%
हल्द्वानी – 63.25%

इस बार राज्य में कुल 81 लाख, 72 हजार, 173 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 35 प्रवासी मतदाता भी शामिल हैं। यह मतदाता 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। पहली बार निर्वाचन आयोग ने दिव्यांगों, गर्भवती महिलाओं और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ जनों के लिए विशेष व्यवस्था की हैं।

राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि भाजपा और कांग्रेस के कई नेता टिकट न मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

उत्तराखंड में शाम 5 बजे तक 59.37% मतदान, जानें 70 विधानसभा सीटों का ताजा अपडेट

यूएस नगर ब्रेकिंग : युवक को भारी पड़ा ईवीएम की फोटो खींचकर फेसबुक पर अपलोड करना, मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी ब्रेकिंग : युवक ने बूथ में जाकर फोटो खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म डाली, मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड ब्रेकिंग : मतदान की लाइन में लगे बुजुर्ग को पड़ा दिल का दौरा, मौत

ग्रामीण को घर के आंगन से उठा ले गया आदमख़ोर, 03 किमी दूर मिला क्षत—विक्षत शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *