सल्ट उप चुनाव: मतदान कार्मिकों ने ली दूसरे चरण की तालीम,निर्वाचन कार्य में कोई त्रुटि क्षम्य नहीं होगी- पांडे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासल्ट विधानसभा उपचुनाव को शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष व पारदर्शी सम्पन्न कराने के लिए आज अल्मोड़ा के उदयशंकर नाट्य अकादमी में मतदान कर्मियों को द्वितीय…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सल्ट विधानसभा उपचुनाव को शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष व पारदर्शी सम्पन्न कराने के लिए आज अल्मोड़ा के उदयशंकर नाट्य अकादमी में मतदान कर्मियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें चुनाव कार्य में तैनात जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम व वीवीपैट के अलावा सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया।

उत्तराखंड कोरोना अपडेट : राज्य में 1100 से ऊपर नए मरीज, पांच की मौत

प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी (निर्वाचन) नवनीत पाण्डे ने मतदान कार्मिकों से कहा कि लोकतंत्र में निर्वाचन एक अति महत्वपूर्ण कार्य है। निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कार्मिक निष्पक्षतापूर्वक चुनाव को सम्पन्न कराएं। नोडल अधिकारी निर्वाचन ने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि क्षम्य नहीं होती है, इसलिए प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी को भली—भांति सीख लें।

Accident : अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच पर पिकअप से जा भिड़ा डम्पर, चालक गम्भीर, हल्द्वानी रेफर

प्रशिक्षण को पूर्ण गंभीरता से लें और हर शंका का समाधान अवश्य करा लें ताकि निर्वाचन के दौरान कोई समस्या नहीं होने पाए। नोडल अधिकारी निर्वाचन ने कहा कि पीठासीन अधिकारी को पीठासीन डायरी का अध्ययन भली-भांति कर लेना च​ाहिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिए हर प्रकार की सुविधा मुहैया करायी जा रही है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि निर्वाचन के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना भी जरूरी है।

NAINITAL NEWS: ज्योलीकोट के दिव्यांग युवक ने ड्रीम—11 में जीते ढाई लाख रुपये

नोडल अधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन सभी अधिकारी समय-समय जो सूचनायें प्रेषित की जाती है उन सूचनाओं को समय से प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान कक्ष में किसी भी पार्टी अभिकर्ता द्वारा मोबाइल ले जाना वर्जित रहेगा। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी ईवीएम केसी आर्या ने ईवीएम एवं वीवीपैट का सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया। प्रभारी अधिकारी कार्मिक अमित लाम्बा, कपिल नयाल, नरेश कुमार सहित निर्वाचन प्रशिक्षण कार्मिक उपस्थित थे।

ALMORA NEWS: ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मियों ने बुलंद की आवाज, धरना—प्रदर्शन कर जताया आक्रोश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *