अल्मोड़ा : लंबी बीमारी से जूझ रहे गरीब को है आपकी मदद की दरकार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां पोखरखाली निवासी एक व्यक्ति विगत सात—आठ माह से लंबी बीमारी से जूझ रहे हैं और उनकी हालत काफी खराब है। उनके…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां पोखरखाली निवासी एक व्यक्ति विगत सात—आठ माह से लंबी बीमारी से जूझ रहे हैं और उनकी हालत काफी खराब है। उनके उपचार के लिए 04 लाख तक का खर्चा आना है, जिसे दे पाने में परिजन समर्थ नहीं हैं। अतएव उन्होंने आम जनता से आर्थिक मदद की दरकार है।

बीमार की पत्नी नीता ने जारी अपील में कहा है कि उनके पति महेश कुमार ‘नानू’ उम्र 52 साल का स्वास्थ्य अप्रैल माह से खराब चल रहा है। चिकित्सकों द्वारा बताया गया है कि उनके पिताशय में गांठ बन गई है, जिसकी बायोप्सी व अन्य महंगी जांचें होनी है। इसके अलावा उन्हें 90 प्रतिशत तक पीलिया भी हो चुका है। जिस कारण इलाज पर करीब 04 लाख तक का खर्चा आना है। उनकी पत्नी ने कहा कि घर में रखी समस्त जमा—पूंजी उन्होंने अपने पति के उपचार में खर्च कर दी है। इसके बावजूद उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आ पा रहा है। ​अतएव अब तो डाक्टरों ने भी जवाब दे दिया है।

उल्लेखनीय है कि बीमारी से जूझ रहे महेश कुमार कहीं बाहर प्राइवेट नौकरी किया करते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद से ही बेरोजगार हैं। उनके दो नाबालिग बच्चे 16 व 19 साल के हैं। घर की माली हालत बहुत खराब है। यदि उन्हें आर्थिक सहायता नहीं मिल पाई तो शायद उनकी जान नहीं बच पायेगी। उनकी पत्नी ने जारी अपील में कहा है कि यदि कोई उनकी मदद करना चाहता है तो वह उनके बैंक एकाउंट में मदद डाल सकता है। जिसके लिए वह दानदाता की आभारी रहेंगी।

जरूरतमंद की मदद करने के इच्छुक लोग निम्न एकाउंट में मदद कर सकते हैं —
महेश कुमार

एकाउंट नंबर — 601602010003890
यूनियन बैंक
आई.एफ.एस.सी. कोड — UBIN0560162
गूगल पे — 9520210090

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *