Postal Ballot Viral Video में आया नया मोड़, सेना ने कहा हमारा नहीं है यह वीडियो

सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़ उत्तराखंड प्रदेश में इन दिनों चर्चा में छाए हुए डाक मत पत्र वायरल वीडियो को लेकर एक नया मोड़ आ गया है।…


सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़

उत्तराखंड प्रदेश में इन दिनों चर्चा में छाए हुए डाक मत पत्र वायरल वीडियो को लेकर एक नया मोड़ आ गया है। सेना ने इस वायरल वीडियो को अपना मानने से इंकार कर दिया है। साथ ही इस संबंध में राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को अपना जवाब भेज दिया है। इधर अब भाजपा इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमलावर होती दिख रही है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने अपनी हार सुनिश्चित देखने के बाद सैनिकों, बुजुर्गों व कार्मिकों के विवेक पर सवाल उठा उनका अपमान किया है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर काफी चर्चा है। इस Video में एक ही व्यक्ति द्वारा अन्य व्यक्तियों के Postal Ballot पर हस्ताक्षर किया जाना दिख रहा है। इसे Didihat Assembly Constituency का बताया जा रहा है। कांग्रेस ने इसे लेकर काफी बखेड़ा खड़ा किया और Office of the Chief State Electoral Officer के समक्ष अपनी complaint दर्ज कराई। जिसके बाद संबंधित कार्यालय ने District Magistrate Pithoragarh और डीडीहाट विधानसभा से जुड़े Army’s Record Office से इस बारे में जानकारी मांगी।

Chief Electoral Officer of the State, (CEO) सौजन्या ने बताया कि सेना ने इस वीडियो को अपना मानने से इन्कार किया है। Army ने कहा है कि यह वीडियो उनके यहां का नहीं है। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वीडियो को देखकर यह नहीं बताया जा सकता कि ये कहां का है। फिलहाल मामले को लेकर पूरी, सही व तथ्यात्मक जानकारी जुटाने के प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। चूंकि अब कुमांऊ रेजीमेंट ने साफ किया है कि उन्होंने पूरी प्रक्रिया का पालन किया है और वायरल वीडियो उनसे संबंधित नहीं है। अब लोगों की नजर चुनाव आयोग पर टिकी है।

इधर इस मुद्दे को लेकर भाजपा ने कांग्रेस की तीखी आलोचना की है। BJP state media in-charge Manvir Singh Chauhan ने कांग्रेस द्वारा postal ballot की पुनर्मतदान की मांग पर कहा कि Congress ऐसे वीडियो को आधार बना वैध मतों को Invalid votes बताने में जुटी है, जिसकी सत्यता प्रमाणित नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस तरह की बातें कर सैनिकों तथा बुजुर्गों का अपमान किया है। जिसका सबसे बड़ा कारण यही है कि कांग्रेस को अपनी हार सुनिश्चित दिख रही है और अब वह सिर्फ बखेड़ा खड़ा करना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *