अल्मोड़ा न्यूज : विभिन्न मोहल्लों व ग्रामीण क्षेत्रों में पावर कट, शाम 4 बजे आएगी बिजली, यह है कारण….

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पावर हाऊसों में चल रहे मीटरिंग के काम के चलते लगभग आधे शहर में आज सुबह से बिजली नही है, जिसके कारण…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पावर हाऊसों में चल रहे मीटरिंग के काम के चलते लगभग आधे शहर में आज सुबह से बिजली नही है, जिसके कारण जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पावर कारपोरेशन के एसडीओ सिटी ने बताया कि नगर के कई मोहल्लों में शट डाउन लेना पड़ा है। पावर हाऊसों में मीटरिंग के काम के चलते यह दिक्कत पेश आ रही है। शाम चार बजे तक बिजली सुचारू कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत वितरण खंड अल्मोड़ा के विभिन्न 33/11 केवी उप संस्थानों में काम चल रहा है। जिनमें खत्याड़ी, सोमेश्वर, लमगड़ा, तोली और कोसी उप संस्थान शामिल हैं। इन उप केंद्रों से संचालित लाइनों में ​सुबह 10 बजे से पावर कट कर दिया गया था। आपको बता दें कि धारानौला, ​चौघानपाटा, राजपुरा, डुबकिया, नृसिंहबाड़ी सहित शहर के बहुत से मोहल्लों में कई घंटों से बिजली नही है। जिससे नागरिक काफी परेशान हैं। नागरिकों का कहना है कि सिर्फ एक—दो समाचार पत्रों में सूचना देकर विभाग ने कर्तव्य की इतिश्री कर दी, जबकि पावर कट की सूचना का व्यापाक प्रचार—प्रसार अन्य डिजिटल माध्यमों से भी होना चाहिए। इधर आज खत्याड़ी सब स्टेशन पर विभाग द्वारा 33 kv बख लाइन हेतु class 0.2s के मीटरिंग उपकरण लगवाये गए। इस दौरान सहायक अभियंता यूपीसीएल मीटरिंग एंड प्रोटेक्शन कैलाश सिंह, ईई कन्हैया जी मिश्रा, विनोद कुमार दुर्गापाल, संतोष अग्रवाल, मनोरंजन वर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *