Almora News – बड़ी समस्या : नृसिंहबाड़ी में गत दिवस से बिजली गुल, अंधेरे में मनाया बूढ़ी दिवाली का त्योहार ! शो पीस बन गये मोबाइल, लैपटॉप आदि उपकरण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां नृसिंहबाड़ी मोहल्ले में गत दिवस से बिजली गुल है। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां नृसिंहबाड़ी मोहल्ले में गत दिवस से बिजली गुल है। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली न होने से लोगों के मोबाइल, लैपटॉप आदि उपकरण ठप पड़ गये हैं। जिस कारण स्कूली छात्र—छात्राएं आनलाइन क्लासेज भी अटेंड नही कर पा रहे हैं। वहीं यहां लोगों ने गत दिवस ‘बूढ़ी दीवाली’ को अंधेरे में मनाया। त्योहार के रोज भी घर को विद्युत मालाओं से रोशन भी नही किया जा सका।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस बुधवार के रोज सुबह से ही बिजली की आंख—मिचौली चल रही थी, वहीं दोपहर करीब 01 बजे से नृसिंहबाड़ी मोहल्ले के एक फेज में बिजली पूरी तरह गुल हो गई। जिसके बाद मोहल्ले के नागरिक लगातार संबंधित अधिकारियों को फोन करते रहे, लेकिन पूरा दिन बीतने के बावजूद फॉल्ट को ठीक नही किया गया। हालत यह है कि मोहल्ले में कई घरों में शादियां भी हैं। शादी वाले घर में भी बिजली न होने से तमाम तरह की परेशानी पेश आ रही है। आपको बता दें कि अल्मोड़ा में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, जिससे बचने के लिए लोगों को हीटर की जरूरत है, लेकिन बिजली न होने से लोगों के पास ठंड से बचने का कोई साधन नही है। चूंकि हर किसी के पास शहरी क्षेत्र होने के कारण अलाव की कोई व्यवस्था होनी भी सम्भव नही होती है। वहीं गत दिवस बूढ़ी दीवाली का त्योहार भी था, ऐसे में भी ​पूरी रात बत्ती गुल रही। आपको बता दें कि जब राम रावण का वध कर अयोध्या लौटे थे। तब सुविधाओं के अभाव में दूर स्थित लोगों को श्रीराम के लौटने की 11 दिन बाद सूचना मिली थी। इस मान्यता के चलते आज भी पहाड़ों पर बूढ़ी दीपावली-दीपावली के 11 दिन बाद मनाई जाती है। मोहल्ले के नागरिकों का कहना है कि नृसिंहबाड़ी मोहल्ले में आए दिन पावर कट की समस्या रहती है। संबंधित लाइन मैन द्वारा समय पर की गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नही की जाती है। जिससे जनता में पावर कारपोरेशन की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी है। वहीं इस संबंध में सीएनई द्वारा विभाग में बात की गई। संबंधित अधिकारी का कहना है कि गत दिवस एक पावर केबल जल जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। जल्द ही इस केबल को बदला जायेगा और बिजली आपूर्ति सुचारू कर ​दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *