HomeUttarakhandAlmoraहल्द्वानी : प्रभा पंवार स्मृति लोक कलाकार सम्मान से सम्मानित होंगी अल्मोड़ा...

हल्द्वानी : प्रभा पंवार स्मृति लोक कलाकार सम्मान से सम्मानित होंगी अल्मोड़ा की मीरा जोशी

हल्द्वानी। अल्मोड़ा की कुमाउनी लोक चित्रकला ऐपण को समर्पित 75 वर्षीय मीरा जोशी लगातार पिछले चार दशकों से इस कला के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान दे रही है। उनके द्वारा सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के द्वारा उत्तराखंड व उत्तराखंड से बाहर आयोजित कार्यशालाओं में लगभग हजार महिलाओं व युवाओं को प्रशिक्षण दे चुकी है। देश के विभिन्न स्थानों पर लोक कलाकारा मीरा जोशी की ऐपण प्रदर्शनियां आयोजित हो चुकी है, उनके द्वारा ऐपण के प्रचार-प्रसार के लिए किए जा रहे प्रयासों को मान्यता देते हुए देश के विभिन्न संगठनो द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।

Ad

कोरोना काल में भी उनके द्वारा ऐपण सम्बन्धी कई कार्य किये गए। दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को अल्मोड़ा शहर की लोक कलाकार मीरा जोशी को लोक संस्कृति शोध संस्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा कला एवं शिल्प महाविद्यालय, ललित कला संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय के सहयोग से लोककला व हस्तशिल्प पर केन्द्रित तथा देवनारायण सिंह की स्मृति को समर्पित आयोजन ‘लोक विमर्श-2020’में प्रभा पंवार स्मृति लोक कलाकार सम्मान (ऐपण कला विधा के लिए) – मीरा जोशी को प्रदान किया जायेगा। इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई सन्देश मिल रहे है।

खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए Click Now
Link

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments