अब किफायदी दामों पर यहां भी उपलब्ध होंगे तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। इलेक्ट्रॉनिक आइटमों की यदि बात करें तो नगर क्षेत्र में प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उपभोक्ताओं के बीच एक बेहतरीन साख कायम कर चुके इस संस्थान का नव प्रतिष्ठान अल्मोड़ा के लाला बाजार में खुल गया है।
उल्लेखनीय है कि आज सोमवार को प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स की दूसरी शाखा का उद्घाटन हुआ। यह शाखा लाला बाजार के 52 सीढ़ी के ठीक सामने खुली है। प्रतिष्ठान का दावा है कि यहां पूरे नगर व जिले में सबसे अच्छे दामों पर उपभोक्ताओं को बेस्ट क्वालिटी के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिलेंगे।
प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स के नव स्थापित प्रतिष्ठान में समस्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरण टीवी, फ्रिज, स्मार्ट वॉच, मोबाइल सहित समस्त उपकरण एकदम बेस्ट क्वालिटी के साथ ही मनपसंद दामों पर उपलब्ध होंगे। बजाज फाइनेंस की सेवा भी यहां उपलब्ध है। प्रतिष्ठान की नव शाखा के उद्घाटन अवसर पर नगर के तमाम गणमान्य जन मौजूद रहे।