रुद्रपुर पार्षद हत्याकांड : प्रकाश का नजदीकी पुलिस हिरासत में, पुलिस को उससे काफी उम्मीदें,कई अन्य संदिग्धों से भी चल रही है पूछताछ

रुद्रपुर। नगर निगम पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड में अभी पुलिस के हाथ कोई हत्यारा नहीं लगा है लेकिन पुलिस ने कई संदिग्धों को पूछताछ के…

रुद्रपुर। नगर निगम पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड में अभी पुलिस के हाथ कोई हत्यारा नहीं लगा है लेकिन पुलिस ने कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए कोतवाली में बिठा रखा है। सूत्रों के मुताबिक इनमें एक वह शख्स भी है जिससे पुलिस को इस मामले की गुत्थी सुलझ जाने की काफी उम्मीदें हैं।
सूत्र बताते हैं कि मृतक पार्षद का काफी नजदीकी रहा यह व्यक्ति घटना वाले दिन रुद्रपुर में नहीं था। यहीं से पुलिस का शक उस पर हुआ। फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। बताते हैं कि इस व्यक्ति के धामी की बहुत से राज पता थे। इसीलिए पुलिस को बुहत उम्मीद है कि उससे पूछताछ के बाद हत्याकांड का खुलासा हो सकता है।
इसके अलावा भी कई अन्य लोग है जो हत्याकांड के बाद पुलिस की रडार पर थे। इस बीच प्रकाश धामी के भाई मनोज धामी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। पुलिस प्रकाश के परिजनों से भी हत्यारों का सुराग लगाने के लिए कई दौर की पूछताछ की चुकी है। उधर दूसरे राज्यों व आसपास के स्थानों पर हत्यारों की तलाश में भेजी गई टीमें कल रात वापस आ गई है। रात को ही कोतवाली में एसएसपी ने बैठक कर इस मामले में नई रणनीति तैयार की।
उधर हत्याकांड में प्रयोग की गई गाड़ी का नंबर हल्द्वानी का निकला। लेकिन जब पुलिस टीम हल्द्वानी पहुंची तो यहां दूसरी गाड़ी खड़ी मिली। इससे साफ हो गया कि हत्यारों ने कार में फर्जी नंबर का इस्तेमाल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *