अल्मोड़ा : प्रीति भंडारी का उत्तराखंड सीनियर महिला क्रिकेट टीम में चयन

✒️ कोच लियाकत अली की हैं शिष्या सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा की होनहार खिलाड़ी प्रीति भंडारी का चयन उत्तराखंड सीनियर महिला क्रिकेट टीम में हो…


✒️ कोच लियाकत अली की हैं शिष्या

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा की होनहार खिलाड़ी प्रीति भंडारी का चयन उत्तराखंड सीनियर महिला क्रिकेट टीम में हो गया है। इससे पूर्व वह प्रदेश में महिला टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रीति भंडारी विगत 6 वर्षों से लियाकत अली खान क्रिकेट प्रशिक्षक से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं तथा वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं। वह दायें हाथ की बल्लेबाज एवं विकेट कीपर हैं। ज्ञात रहे कि प्रीति भंडारी मूल रूप से भण्डर गांव, बग्वाली पोखर निवासी गिरीश सिंह भंडारी व हेमा देवी की पुत्री है। उनका चयन उत्तराखण्ड सीनियर महिला क्रिकेट टीम में होने पर यहां हर्ष की लहर है। प्रीति के कोच लियाकत अली ने बताया कि कैम्प काशीपुर स्थित हाईलैण्डर स्पोर्टस एकेडमी में 20 सितंबर से प्रारम्भ हो चुका है। इससे पूर्व प्रीति भण्डारी सन 2019-20 में उत्तराखण्ड की महिला टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं। उन्होंने बताया कि प्रीति वर्तमान में उत्तराखण्ड पुलिस में कार्यरत है तथा दायें हाथ की बल्लेबाज एवं विकेट कीपर हैं। उनसे प्रदेश को काफी उम्मीदें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *