Bageshwar News: सुमटी गांव की प्रेमा पुणे में दिखाएंगी किक्रेट हुनर का जादू

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरबागेश्वर जनपद की तहसील कपकोट के दूरस्थ गांव सुमटी में जन्मी प्रेमा अब पुणे में अपने क्रिकेट हुनर का जलवा दिखाएंगी। उनका चयन…


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर जनपद की तहसील कपकोट के दूरस्थ गांव सुमटी में जन्मी प्रेमा अब पुणे में अपने क्रिकेट हुनर का जलवा दिखाएंगी। उनका चयन सीनियर महिला क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। यह ऑलराउंडर खिलाड़ी स्पिन से बॉलिंग अटैक करेगी। बैटिंग में भी उनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। उनके इस चयन से गांव के तमाम लोगों और क्रिकेट एसोसिएशन बागेश्वर ने खुशी जताई है।

प्रेमा रावत के पिता केदार सिंह रावत वायु सेना में बरेली में तैनात हैं, जबकि मां बसंती देवी गृहिणी हैं। कक्षा तीन तक की पढ़ाई करने के बाद प्रेमा भी अपने माता-पिता के साथ बरेली चली गई। उत्तराखंड टीम में चयन होने के बाद उन्होंने फोन पर बताया कि उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। वह गांव में लड़कों के साथ लकड़ी के बल्ले से हाथ आजमाती थी। बाद में बरेली जाने के बाद इसी को अपना कॅरियर बना लिया।

मेहनत रंग लाई आज उनका चयन उत्तराखंड महिला सीनियर क्रिकेट टीम में हो गया है। पुणे में 31 अक्टूबर से होने वाली प्रतियोगिता में वह अपना हुनर दिखाएंगी। वह स्पिन बॉलर के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जानी जाती है। उनके चयन पर ग्रामीणों के साथ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर के जिलाध्यक्ष सुरेश सोनियाल ने खुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *