HomeHimachalनालागढ़ न्यूज: प्रेस क्लब दो फाड़, नाराज पत्रकारों ने बनाया प्रेस क्लब...

नालागढ़ न्यूज: प्रेस क्लब दो फाड़, नाराज पत्रकारों ने बनाया प्रेस क्लब नालागढ़, जगत अध्यक्ष व संतोष महासचिव बने, नंदलाल संयोजक और नयना वर्मा चेयरपर्सन बनीं

नालागढ़। नालागढ़ प्रेस क्लब दो फाड़ हो गया है। कथित रूप से संवैधानिक औपचारिकताओं को पूरा किए बिना चुनाव किए जाने से नाराज नालागढ़ प्रेस क्लब के कई सदस्यों ने प्रेस क्लब नालागढ़ की स्थापना कर दी है। जगत सिंह बैंस को इस क्लब का अध्यक्ष और संतोष कुमार को महासचिव चुना गया है। क्लब की चेयरपर्सन वरिष्ठ पत्रकार नयना वर्मा को बनाया गया है। नंदलाल ठाकुर को क्लब का संयोजक बनाया गया है।

Ad

हिमाचल की खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें

आज प्रेस क्लब नालागढ़ की पहली बैठक में पदाधिकारियों व कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। जिसमें नंद लाल ठाकुर को संयोजक, नयना वर्मा को चेयरपर्सन, जगत सिंह बैंस को अध्यक्ष और संतोष कुमार को महासचिव चुना गया। मुनीष शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पवन कौशल को उपाध्यक्ष चुना गया। योगेश् शर्मा को संयुक्त सचिव व गुरजीत सिंह को कोषाध्यक्ष, नंदलाल वर्मा को सह कोषाध्यक्ष, अनवर हुसैन, रफी मोहम्मद और यशपाल ठा​कुर को सहसचिव बनाया गया है। कार्यकारिणी में पवन कुमार, अजय रत्न और ज्योति भल्ला को शामिल किया गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments