अल्मोड़ा आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, व्यापक तैयारियां, उत्साहित कार्यकर्ता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द चुनावी सभाओं…

modi sarkaar

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

भाजपा के सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को अल्मोड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित कर सकते हैं, जबकि प्रदेश में वह 10 से 12 फरवरी तक रहेंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार मोदी 10 फरवरी को श्रीनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 11 फरवरी को अल्मोड़ा पहुंचने की पूरी सम्भावना है। इसके बाद वह 12 फरवरी को रूद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। ज्ञात रहे कि प्रदेश में 12 फरवरी को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है।

12 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने अपने नेताओं के आगमन की तैयारियां जोर—शोर से शुरू कर दी हैं। वहीं प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन भी सतर्क है। इधर एसपीजी की गाड़ियां दिल्ली से अल्मोड़ा पहुंच चुकी हैं। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अल्मोड़ा आगमन तय है। उल्लेखनीय है​ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ के आगमन से भारतीय जनता पार्टी में उत्साह स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। मोदी और योगी की सभाएं सबसे अधिक भीड़ खींचने में समर्थ रही हैं। दोनों नेताओं का उत्तराखंड आगमन चुनावी दौर में भाजपा के लिए बड़े मायने रखता है। इधर भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने बताया कि 11 फरवरी को यहां हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा की जनता को संबोधित करेंगे। उन्होंने आम जन से सभा में पहुंचने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *