प्रधानमंत्री की पुस्तक ‘एक्जाम वॉरियर्स’ बनी प्रेरणा, बच्चों ने बनाए चित्र

✒️ केंद्रीय विद्यालय में पीएम के विजन ‘परीक्षा पर चर्चा’ के तहत आर्ट व पेंटिंग प्रतियोगिता सीएनपई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन “परीक्षा…

पेंटिंग प्रतियोगिता

✒️ केंद्रीय विद्यालय में पीएम के विजन ‘परीक्षा पर चर्चा’ के तहत आर्ट व पेंटिंग प्रतियोगिता

सीएनपई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम के तहत आज केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं की आर्ट व पेंटिंग की प्रतियोगिता हुई। जिसमें सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक ”एक्जाम वॉरियर्स” में दिए गए परीक्षा में सफलता के मंत्रों पर आधारित विचार पर छात्र-छात्राओं द्वारा पेंटिंग बनाई गई। केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बी राम ने बताया की विद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं को पेंटिंग किट दिए गए हैं तथा उनके जलपान की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले व प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

इस अवसर पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी संगठन के इस कार्यक्रम के जिला संयोजक कैलाश गुरुरानी ने कहा की प्रधानमंत्री ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को तनाव कम करने, परीक्षा की तैयारी करने तथा टाइम मैनेजमेंट के गुर बताए हैं ताकि देश के छात्र-छात्राएं बिना किसी दबाव के परीक्षा में प्रतिभाग कर पाएं। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को प्रधानमंत्री देश के बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बी राम, कार्यक्रम के जिला संयोजक कैलाश गुरुरानी, हवालबाग मंडल के अध्यक्ष संजय बिष्ट व नगर के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील जोशी व विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।

Apply Now – नजदीक आ रही भर्ती की आवेदन तिथि, करें अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *