अयोध्या ब्रेकिंग : बेगार न करने पर स्कूल कर्मी को निलंबित कर बुरे फंसे प्रिंसिपल, शिक्षणेत्तर व शिक्षक संगठनों ने चढ़ाई आस्तीन

पीयूष मिश्राअयोध्या। जिले के रामपुर भगन बाजार स्थित इंटर कालेज के कर्मी को बेगार न करने पर स्कूल प्रिंसिपल द्वारा निलम्बित कर देने का चौकाने…

बड़ी खबर : उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीट की 70 विधानसभाओं में पड़ा इतने प्रतिशत मतदान

पीयूष मिश्रा
अयोध्या।
जिले के रामपुर भगन बाजार स्थित इंटर कालेज के कर्मी को बेगार न करने पर स्कूल प्रिंसिपल द्वारा निलम्बित कर देने का चौकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। जिससे जिले के शिक्षा विभाग सहित शिक्षक संगठनों में प्रिंसिपल की मनमानी कार्यवाही को लेकर हर तरफ थू— थू हो रही है। बताया गया कि मामला स्कूल प्रबंधक की गाड़ी धोने से जुड़ा है। आरोप है कि कर्मी अमरनाथ के इंकार करने पर प्रबंधक के आदेश पर स्कूल प्रिंसिपल ने कर्मी को निलंबित कर दिया। पीड़ित कर्मी ने मामले की शिकायत उप्र शिक्षणोत्तर संघ के मंडल अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, प्रदेश मंत्री से कर इंसाफ की गुहार लगाई थी। पीड़ित का कथन है कि घटना वाले दिन वह बुखार से पीड़ित था।
इसी परेशानी की वजह से उसने गाड़ी धुलने से इंकार किया था,लेकिन आरोप है कि प्रबंधक ने जाति सूचक गाली देते हुये स्कूल से निकल जाने को कहा और विद्यालय आने पर हाथ पैर तोड़ देने की घमकी दी है। उधर उ.प्र. शिक्षणोत्तर संघ के प्रदेश मंत्री शिव पुजारी यादव व मण्डल उपाध्यक्ष डॉ. गिरीश श्रीवास्तव ने स्कूल प्रिंसिपल द्वारा की गई कार्यवाही को अबैधानिक व गैर कानूनी बताया हैं। चेतावनी भरे लहजे में शिक्षक नेताओं ने कहा कि प्रकरण की जानकारी विभागीय उच्चाधिकारियों को दे दी गई है ।कर्मी बहाल न हुआ तो आवश्यकता पड़ने पर स्कूल में संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा। बताया गया कि घटना के समय प्रिंसिपल स्कूल में नहीं मौजूद थे। उधर प्रिंसिपल कमल कुमार तिवारी प्रकरण के बाबत पूछने पर मामले से कन्नी काट गये। यह प्रकरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *