सितारगंज ब्रेकिंग: संपूर्णानंद जेल में कैदी की संदिग्ध हालात में मौत, सिर पर मिले चोट के निशान

नारायण सिंह रावतसितारगंज। संपूर्णानंद शिविर जेल के एक कैदी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। कैदी के सिर पर चोट के निशान थे। सूचना…

Uttarakhand : उपचार के दौरान महिला दारोगा की मौत, अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप


नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
संपूर्णानंद शिविर जेल के एक कैदी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। कैदी के सिर पर चोट के निशान थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पिथौरागढ़ जिले के रहने वाला 42 वर्षीय जीवन सिंह पुत्र गुमान सिंह आजीवन सजायाफ्ता कैदी है। वह करीब 10 साल से खुली जेल में बंद है। वह बृहस्पतिवार की शाम को भोजन के बाद शिविर जेल में बनी झोपड़ी में सोने चले गया। रात करीब नौ बजे मेट राकेश कुमार ने जीवन को जख्मी हालत में देखकर सूचना जेलर को दी। इसके बाद घायल कैदी को जेल की एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज गया। जय डॉक्टर अभिलाषा पांडेय ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद चिकित्सालय से पुलिस को सूचना भेजी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *