वेंडी स्कूल की बेटी प्रियांशी शर्मा ने किया क्षेत्र का नाम रोशन, मिले 96.7% अंक

हल्द्वानी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को बारहवीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए, जिसमें लड़कियों ने एक फिर से बाजी मारी। लड़कियों का…


हल्द्वानी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को बारहवीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए, जिसमें लड़कियों ने एक फिर से बाजी मारी। लड़कियों का उतीर्ण प्रतिशत 94.54 रहा जबकि लड़कों का 91.25 फीसदी रहा।

इसी क्रम हल्द्वानी गौलापार स्थित वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं का सीबीएसई परीक्षा फल 100 प्रतिशत रहा। प्रियांशी शर्मा 96.7%, मौली पांडेय 91%, नितिन शर्मा 90% अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसके अलावा वेंडी स्कूल के 26 बच्चों का परीक्षाफल 85% से ऊपर रहा। बच्चों ने विद्यालय व क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।

गौलापार स्थित वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रियांशी शर्मा 96.7%

विद्यालय के प्रबंधक विकल बवाडी ने कहा कि यह क्षेत्र के लिए बड़ी गर्व की बात है। प्रधानाचार्या भावना बवाडी, एचओडी वीरेंद्र रावत व मंजू थापा व समस्त विद्यालय के स्टाफ ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

लालकुआं के अभिनव ने किया CBSE में 96.2 % अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *