कैनेडा में चुनावी शंखनाद : गूंज रहा भारत जिंदाबाद ! BC Green party की Pro-indian candidate Neema Manral को मिल रहा भारी जनसमर्थन

कैनेडा में कोरोना वायरस के चलते एन.डी.पी. की सरकार ने जहां चुनाव की घोषणा कर दी है, वहीं राजनैतिक सरगर्मियां भी चरम पर हैं। राजनैतिक…

कैनेडा में कोरोना वायरस के चलते एन.डी.पी. की सरकार ने जहां चुनाव की घोषणा कर दी है, वहीं राजनैतिक सरगर्मियां भी चरम पर हैं। राजनैतिक विश्लेषकों की मानें तो इस बार मुकाबला बहुत टक्कर का होने जा रहा है। चर्चा है कि यहां भारत विरोधी विचारधारा से सीधी टक्कर लेने के लिए BC Green party ने MLA प्रत्याशी के लिए इस बार Neema Manral को चुनावी समर में उतारा है, जो NDP के प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दे रही हैं।
बता दें कि बीसी ग्रीन्स का सीधा मुकाबला NDP पार्टी के Ravi Kahlon से है। रवि British Columbia के Forests, Lands, Natural Resources Operations and Rural Development के Parliamentary सेक्रेटरी हैं। साथ ही एक कुशल हॉकी खिलाड़ी भी हैं। वहीं नीमा मनराल फ्रेंड्स ऑफ कनाडा-इंडिया की सचिव और प्रवक्ता तथा रेडियो ब्रोडकास्टर भी हैं। आपको बता दें कि जहां कैनेडा में भारतीय मूल के ही कुछ राजनेता व तथाकथित बुद्धिजीवी लंबे समय से एंटी इंडिया प्रोपेगैंडा चलाए हुए हैं, जिनकी रैलियों व सभाओं में भारत के खिलाफ विष वमन किया जाता है, ऐसे ताकतवर लोगों से नीमा मनराल सीधा मुकाबला कर रही हैं। कनाडा में ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’, ‘वंदेमातरम’ के जयघोषों के साथ नीमा मनराल ने अगस्त में कनाडा में भारत के लिए समर्थन जुटाने के लिए एक कार रैली आयोजित करने में बड़ा योगदान दिया था। इस कार्यक्रम में, कैनेडियन और भारतीय झंडे लहराते हुए 200 से अधिक मोटर वाहनों ने वैंकूवर आर्ट गैलरी तक यात्रा निकाली थी। यह इस क्षेत्र में पहली “तिरंगा यात्रा” थी, जिसे फाइनेंशियल एक्सप्रेस अखबार ने “भारत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की पहल” के रूप में वर्णित किया है। हालांकि नीमा मनराल का मुख्य चुनावी मुद्दा नार्थ डेल्टा का विकास है और यहां की मूलभूत समस्याओं को हल करना उनकी प्राथमिकता की सूची में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *