किच्छा : राशन कार्ड ऑनलाइन कराए जाने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो – कांग्रेस

किच्छा। राशन कार्ड ऑनलाइन कराए जाने की प्रक्रिया में कार्ड धारकों को हो रही दिक्कतों की जानकारी से कांग्रेसियों में रोष पनप गया। ऑनलाइन प्रक्रिया…

किच्छा। राशन कार्ड ऑनलाइन कराए जाने की प्रक्रिया में कार्ड धारकों को हो रही दिक्कतों की जानकारी से कांग्रेसियों में रोष पनप गया। ऑनलाइन प्रक्रिया को सुचारू ढंग से प्रारंभ कराए जाने की मांग को लेकर तमाम कांग्रेसियों ने खाद्य पूर्ति निरीक्षक का घेराव करते हुए ऑनलाइन प्रक्रिया को जल्द शुरू करने की मांग की। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी तथा प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी पूर्ति निरीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां कार्यालय के बाहर कार्ड धारकों की लंबी लाइन देखकर कांग्रेसियों का पारा चढ़ गया। उन्होंने पूर्ति निरीक्षक को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में कार्ड धारकों की समस्याओं का समाधान ना होने के चलते आम जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा सरकारी योजनाओं का लाभ भी गरीब तथा पात्र व्यक्ति को नहीं मिल पा रहा है।

इस दौरान पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में एक भाजपा नेता द्वारा सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने तथा अपने लोगों का काम पहले कराए जाने का मामला संज्ञान में आने के बाद कांग्रेसियों ने पूर्ति निरीक्षक पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के लोगों के दबाव में पूर्ति निरीक्षक काम कर रहे हैं, जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर ऑनलाइन प्रक्रिया को सुचारू ढंग से प्रारंभ ना किया गया तो कांग्रेसी उग्र आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर प्रदेश सचिव विनोद कोरंगा, युवा नेता भूपेंद्र पपनेजा बंटी, नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा, ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी सरवर यार खान, प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह, यूथ कांग्रेस के जिला प्रवक्ता फिरदौस सलमानी, नासिर हुसैन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *