मोटाहल्दू न्यूज: नेताजी की जयंती पराक्रम दिवस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

मोटाहल्दू। नेताजी सुभाष चन्द बोस की 125 वीं जयंती पराक्रम दिवस के अवसर पर परमार्थ एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्राइमरी स्कूल धोलाखेड़ा गोरापडाव मे…


मोटाहल्दू। नेताजी सुभाष चन्द बोस की 125 वीं जयंती पराक्रम दिवस के अवसर पर परमार्थ एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्राइमरी स्कूल धोलाखेड़ा गोरापडाव मे एक दिवसीय विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।


इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट व मुख्य वक्ता भाजपा के प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप बिष्ट ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में असाधारण योगदान देने वाले नेताजी हमारे सबसे प्रिय राष्ट्र नायकों में से एक हैं। उनकी देशभक्ति और बलिदान से हमें सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी। उन्होंने आजादी की भावना पर बहुत बल दिया और उसे मजबूत बनाने के लिए हम पूर्णतया प्रतिबद्ध हैं।


कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कौस्तुभानंद जोशी जी ने कहा की उन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी। जो देश की आजादी के लिए संघर्ष की, नेताजी ने लोगों में राष्ट्र भक्ति का जोश भरा था। उनकी क्रांतिकारी सोच व जज्बे को सलाम है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए तुम मुझे खून दो- मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा दिया था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा प्लाज्मा डोनेट करने वाले 21 वीर योद्धाओ को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष संदीप कुकसाल ने किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल, प्रदीप जनोटी, ललित आर्य, लाखन नेगी, रामलाल, अभिषेक शर्मा, कनिष्क प्रमुख श्रीकांत पांडे, नवीन पंत सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *