गौरवान्वित : कुलपति प्रो. एनके जोशी उत्तराखंड रत्न से सम्मानित, हर्ष की लहर

CNE REPORTER, HALDWANI उच्च शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए कुमाऊं विश्वविद्याय के कुलपति प्रो. एनके जोशी को उत्तराखंड रत्न से सम्मानित किया गया है।…

CNE REPORTER, HALDWANI

उच्च शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए कुमाऊं विश्वविद्याय के कुलपति प्रो. एनके जोशी को उत्तराखंड रत्न से सम्मानित किया गया है। प्रो. जोशी (Prof. NK Joshi) नैनीताल जनपद अंतर्गत हल्द्वानी के आदर्श नगर निवासी हैं। उन्हें यह सम्मान ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटलेक्चुअल संस्था ALL INDIA CONFERENCE OF INTELLECTUALS society की ओर से गत दिवस नैनीताल में आयोजित संस्था की 44वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में लागू नवाचार, अभिनव, Innovation action plans के क्रियान्वयन एवं Excellence के साथ की गई अकादमिक सेवाओं को रेखांकित करते हुए संस्था ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। ज्ञात रहे कि कुलपति प्रो. जोशी स्व. हरीश चंद्र जोशी व कलावती जोशी के पुत्र हैं। एक सामान्य परिवार में जन्म लेने के बावजूद उन्होंने डिग्री कालेज में नियुक्ति से लेकर कुलपति पद पर आसीन होने का सफर पूरा किया है। प्रो. जोशी छह भाई बहन है। उनके भाईयों में दीपक जोशी व जगदीश जोशी तथा विवाहिता बहिनों में श्यामा पांडे, कमल जोशी व दीपिका मिश्रा शामिल हैं।

वर्तमान में प्रो. जोशी के सतत प्रयासों से विश्वविद्यालय ने उच्च आदर्श की ऊंचाईयों का छुआ है। विगत दो सालों में विश्वविद्यालय की ओर से National and International Rankings में सुधार के लिए Academic Quality, Research & Innovation के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए तमाम प्रयत्न किये जा रहे हैं। जिस कारण इस बार उच्च शैक्षिक संस्थानों की नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क में कुमाऊं विश्वविद्यालय को pharmacy category में 58वां स्थान मिला है।

वहीं QS Asia Ranking में भी 551-600 स्थान प्राप्त हुआ है। एक media group की ओर से हुए सर्वे में कुविवि को प्रदेश में पहला एवं देश में 27वां स्थान मिला है। कोरोना काल में भी अपने सामाजिक एवं शैक्षिक दायित्‍वों को पूरा करके इस विश्‍वविद्यालय ने अपनी पहचान कायम की है। इधर कुलपति प्रो. जोशी ने कहा कि विश्वविद्याल को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में Uttarakhand State में अग्रणी बनाने के लिए detailed action plan पर काम हो रहा है। संस्थान की प्रगति में प्राध्यापक तथा कर्मचारी अपना best contribution दे रहे हैं। यह पुरस्कार को उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार को समर्पित किया। इधर तमाम लोगों ने प्रो. एनके जोशी को यह सम्मान मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है। हम सी.एन.ई. मीडिया परिवार की ओर से प्रो. जोशी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *