हल्द्वानी न्यूज : विद्युत विभाग के जेई पर हुए झूठे मुकदमे के विरोध में जनप्रतिनिधि व परिजन बैठे धरने पर

हल्द्वानी। विद्युत खंड हीरानगर में सोमवार को धोलाखेड़ा उपखंड में कार्यरत जेई भुवन भट्ट पर विभाग द्वारा लगाए गए 42 लाख के गमन मामले में…

हल्द्वानी। विद्युत खंड हीरानगर में सोमवार को धोलाखेड़ा उपखंड में कार्यरत जेई भुवन भट्ट पर विभाग द्वारा लगाए गए 42 लाख के गमन मामले में आक्रोशित परिजनों क्षेत्रवासियों व जनप्रतिनिधियों ने विद्युत खंड हीरानगर में पहले अधिशासी अभियंता अमित आनंद का घेराव किया,वहां ​कथित बदसलूकी होने पर आक्रोशित ग्रामीण विद्युत खण्ड में अधिशासी अभियंता के कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना था कि विभाग द्वारा साजिशन तथ्यों को छुपाते हुए गबन का मामला निजी द्वेष के कारण कराया गया। जिसमें विभाग का अब यह कहना है कि लगभग 26 लाख रुपए विभाग की गलती से अंकित हो गए थे जो कि नई जाँच समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर तथ्य सामने आए।
इस मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि विभाग द्वारा वर्तमान में गठित जांच समिति की जांच सही हो रही है पर विभाग के ही कुछ अधिकारी जबरन द्वेषवश बार-बार मानसिक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे है।
साथ ही बार-बार पुलिस व विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा नाजायज दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे जेई भुवन भट्ट व उनके परिजन मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं, चूँकि भुवन भट्ट खुद उच्च रक्तचाप व डाइबिटीज से पीड़ित है ऐसे में उन पर मानसिक दबाव से उनके स्वास्थ्य में निरन्तर गिरावट है और उनको ऐसी दशा में कुछ भी होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ क्षेत्रवासियों ने मांग की मामले को तत्काल निस्तारित करें तभी सभी धरने से उठेंगे अन्यथा धरना जारी रहेगा।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रुपा देवी, ज्येष्ठ प्रमुख अमित नेगी, कनिष्ट प्रमुख श्रीकांत पांडे, समाजसेवी कीर्ति पाठक, क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिलोचन पाठक, सुरेश शर्मा, भाष्कर भट्ट, संजय राणा, पूरन चंद्र जोशी, राजू पांडे, पवन पंत, कमल भट्ट, चंदन भट्ट, कमल दुमका, किशन तिवारी, हेम सनवाल, कैलाश भट्ट आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *