Almora : वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी के निधन पर सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा पालिका सभागार में आज 2 बजे, समस्त नागरिकों से पहुंचने की अपील

वरिष्ठ पत्रकार एवं रंगकर्मी दीप चंद्र जोशी के आकस्मिक निधन पर नगर के नागरिकों की एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आज 13 जनवरी बुधवार को दोपहर 02 बजे नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा में होगी। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने उक्त जानकारी देते हुए समस्त संगठनों के प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों से अनुरोध किया है कि उक्त श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर दिवंगत की आत्मा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें।