सिरफिरा गिरफ्तार : पत्नी से हुआ झगड़ा, शहर जलाने निकल पड़ा, 13 जगह आगजनी

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून अकसर गुस्से में इंसान ऐसा काम करन बैठता है,​ जिसको करने के बाद उसे काफी पछताना पड़ता है। फिर यदि शराब का…

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

अकसर गुस्से में इंसान ऐसा काम करन बैठता है,​ जिसको करने के बाद उसे काफी पछताना पड़ता है। फिर यदि शराब का नशा भी चढ़ा हो तो आदमी को हैवान बनते देर नहीं लगती। ऐसा ही कुछ शनिवार को देहरादून में घटित हुआ, जहां पत्नी से झगड़ा करने के बाद शराब के नशे में एक शख्स ने दर्जन भर से अधिक गाड़ियों—दुकानों आदि में आग लगा दी। यह सिरफिरा अब पुलिस गिरफ्त में है।

आरोपी इरफान

घटनाक्रम के अनुसार पटेलनगर पुलिस को शनिवार देर रात सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने गद्दों की दुकान में आग लगा दी और उसे भी जलाने की कोशिश की है। सूचना देने वाला व्यक्ति परवेज था, जिसकी गद्दों की दुकान में आग लगाई गई थी।

फिर रविवार सुबह शहर कोतवाली, Patelnagar Kotwali and Clementtown police station areas में कई वाहन व दुकानें जलाने की सूचनाएं भी पुलिस को मिलीं। पुलिस ने जब शहर में cctv cameras खंगाले तो एक व्यक्ति की तस्वीर साफ दिखाई दे गई। जिसके बाद ढूंढ—खोज हुई और पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित को ISBT से गिरफ्तार कर लिया। Patelnagar Kotwali Inspector रविंद्र यादव ने बताया कि आरोपी ब्राह्मणवाला निवासी इरफान 35 साल है, जो कि पलटन बाजार में फड़ लगाता है। वह नशे का आदी है। उससे तंग आकर उसकी पत्नी, तीन बच्चों के साथ मेरठ में रहने लगी है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका अपनी पत्नी के साथ पिछले एक वर्ष से विवाद चल रहा है, जो कि अपने तीन बच्चों के साथ अपने मायके मेरठ में रह रही है। वह दो तीन बार उसे लेने भी जा चुका है लेकिन पत्नी नहीं आई। उसने बताया कि शनिवार रात भी फोन पर उसका पत्नी के साथ झगड़ा हो गया था। जिसके बाद वह अपनी पत्नी को लेने के लिए मेरठ जाने लगा। रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उसका पत्नी के साथ फोन पर फिर झगड़ा हुआ। जिससे वह अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाया। फिर रेलवे स्टेशन से वह नगर निगम के पास पहुंचा और वहां 03 बाइक व 01 लोडर को आग लगा दी। इसके बाद वह दून अस्पताल की तरफ आया और अस्पताल के बाहर खड़ी सुरक्षाकर्मी की बाइक को आग लगा दी।

फिर वह बुद्धा चौक और सेंट थामस कालेज के निकट पहुंचा, जहां 02 वाहनों को आग लगाई। वापसी में वह Patelnagar पहुंचा और शनि मंदिर के निकट एक सब्जी की ठेली जला दी। यहां से वह आगे निकला और क्लेमेनटाउन में सोफे की दुकान में आग लगा दी। ब्राह्मणवाला में टायरों की दुकान व कुछ वाहन जला दिए। शहर में आग की 13 घटनाओं को अंजाम देने के बाद वह ISBT पहुंचा और मेरठ जाने के लिए बस का इंतजार करने लगा, जहां रविवार सुबह पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *