यात्रियों को सुविधा : रेलवे चलाने जा रहा है दो जोड़ी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, जानें समय-तारीख

बरेली। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी अनारक्षित विशेष गाड़ियों का संचालन करने जा रहा है। 04133 कानपुर सेन्ट्रल-फर्रूखाबाद और 04134 फर्रूखाबाद-कानपुर…

विश्वकप क्रिकेट फाइनल मैच के लिए आज शाम नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेन चलेगी

बरेली। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी अनारक्षित विशेष गाड़ियों का संचालन करने जा रहा है। 04133 कानपुर सेन्ट्रल-फर्रूखाबाद और 04134 फर्रूखाबाद-कानपुर सेन्ट्रल, 04135 कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद और 04136 फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज गाड़ियों का संचालन किया जायेगा। इन गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा।

04133 कानपुर सेन्ट्रल-फर्रूखाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी कानपुर सेन्ट्रल से 16 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन कानपुर सेन्ट्रल से 13.10 बजे प्रस्थान कर कानपुर अनवरगंज से 13.22 बजे, रावतपुर से 13.30 बजे, कल्यानपुर से 13.38 बजे, मन्धंना जं. से 13.47 बजे, चौबेपुर से 13.56 बजे, बर्राजपुर से 14.07 बजे, उत्तरीपुरा से 14.17 बजे, धौर सालार से 14.25 बजे, बिल्हौर से 14.33 बजे, बकोठी खास हाल्ट से 14.41 बजे, अरौल मकनपुर से 14.47 बजे, गंगवापुर हाल्ट से 14.53 बजे, मानीमऊ से 15.01 बजे, कन्नौज से 15.15 बजे, कन्नौज सिटी से 15.20 बजे, जलालपुर पनवारा से 15.26 बजे, जसोदा से 15.35 बजे, खुदलापुर से 15.41 बजे, गुरसहायगंज से 15.51 बजे, मलिकपुर से 15.58 बजे, खुदागंज से 16.15 बजे, सिंघीरामपुर से 16.21 बजे, कमालगंज से 16.30 बजे, याकूतगंज 16.38 बजे तथा फतेहगढ़ से 16.53 बजे छूटकर फर्रूखाबाद से 18.15 बजे पहुंचेगी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

नैनीताल : कोसी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, पांच किमी दूर मिली एक की लाश

वापसी यात्रा में 04134 फर्रूखाबाद-कानपुर सेन्ट्रल अनारक्षित विशेष गाड़ी 17 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन फर्रूखाबाद से 10.00 बजे प्रस्थान कर फतेहगढ़ से 10.17 बजे, याकूतगंज से 10.25 बजे, कमालगंज से 10.33 बजे, सिंघीरामपुर से 10.40 बजे, खुदागंज से 10.46 बजे, मलिकपुर से 10.53 बजे, गुरसहायगंज से 11.01 बजे, खुदलापुर से 11.10 बजे, जसोदा से 11.17 बजे, जलालपुर पनवारा से 11.24 बजे, कन्नौज सिटी से 11.30 बजे, कन्नौज से 11.40 बजे, मानीमऊ से 11.47 बजे, गंगवापुर हाल्ट से 11.55 बजे, अरौल मकनपुर से 12.02 बजे, बकोठी खास हाल्ट से 12.08 बजे, बिल्हौर से 12.16 बजे, धौर सालार से 12.24 बजे, उत्तरीपुरा से 12.32 बजे, बर्राजपुर से 12.45 बजे, चौबेपुर से 13.00 बजे, मन्धंना जं. से 13.19 बजे, कल्यानपुर से 13.34 बजे, रावतपुर से 13.47 बजे, तथा कानपुर अनवरगंज 14.10 बजे छूटकर कानपुर सेन्ट्रल 14.25 बजे पहंचेगी। इस अनारक्षित विशेष गाड़ी में एस.एल.आर./डी. के 02 तथा साधारण श्रेणी के 06 कोच सहित कुल 08 कोच लगाये जायेगे।

Uttarakhand Breaking : यहां पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने फांसी लगाकर दी जान

04135 कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी 17 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन कानपुर अनवरगंज से 05.05 बजे प्रस्थान कर रावतपुर से 05.12 बजे, कल्यानपुर से 05.20 बजे, मन्धना जं. से 05.29 बजे, चौबेपुर से 05.38 बजे, बर्राजपुर से 05.49 बजे, उत्तरीपुरा से 05.59 बजे, धौर सालार से 06.07 बजे, बिल्हौर से 06.15 बजे, बकोठी खास हाल्ट से 06.23 बजे, अरौल मकनपुर से 06.29 बजे, गंगवापुर हाल्ट से 06.36 बजे, मानीमऊ से 06.44 बजे, कन्नौज से 07.05 बजे, कन्नौज सिटी से 07.10 बजे, जलालपुर पनवारा से 07.16 बजे, जसोदा से 07.24 बजे, खुदलापुर से 07.30 बजे, गुरसहायगंज से 07.40 बजे, मलिकपुर से 07.47 बजे, खुदागंज से 07.55 बजे, सिंघीरामपुर से 08.01 बजे, कमालगंज से 08.20 बजे, याकूतगंज 08.28 बजे तथा फतेहगढ़ से 08.40 बजे छूटकर फर्रूखाबाद से 09.15 बजे पहुंचेगी।

उत्तराखंड : हाईवे पर दौड़ती दिखी बर्निंग कार, लोगों के होश हो गए फाख्ता, फिर क्या हुआ, पढ़िये पूरी ख़बर….

जबकि 04136 फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 16 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन फर्रूखाबाद से 20.35 बजे प्रस्थान कर फतेहगढ़ से 20.52 बजे, याकूतगंज से 21.00 बजे, कमालगंज से 21.08 बजे, सिंघीरामपुर से 21.15 बजे, खुदागंज से 21.21 बजे, मलिकपुर से 21.29 बजे, गुरसहायगंज से 21.36 बजे, खुदलापुर से 21.46 बजे, जसोदा से 21.52 बजे, जलालपुर पनवारा से 22.00 बजे, कन्नौज सिटी से 22.06 बजे, कन्नौज से 22.16 बजे, मानीमऊ से 22.24 बजे, गंगवापुर हाल्ट से 22.32 बजे, अरौल मकनपुर से 22.38 बजे, बकोठी खास हाल्ट से 22.45 बजे, बिल्हौर से 22.52 बजे, धौर सालार से 23.01 बजे, उत्तरीपुरा से 23.08 बजे, बर्राजपुर से 23.18 बजे, चौबेपुर से 23.29 बजे, मन्धंना जं. से 23.41 बजे, कल्यानपुर से 23.50 बजे तथा दूसरे दिन रावतपुर से 00.10 बजे छूटकर कानपुर अनवरगंज 00.50 बजे पहुंचेगी। इस अनारक्षित विशेष गाड़ी में एस.एल.आर./डी. के 02 तथा साधारण श्रेणी के 06 कोच सहित कुल 08 कोच लगाये जायेगे।

Uttarakhand Breaking : यहां घर में किशोरी ने दुपट्टे से फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *