Weather : पहाड़ों में बारिश—बर्फवारी ने बढ़ाई दुश्वारियां, जबरदस्त ठिठुरन, शीत लहर

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून उत्तराखंड में विगत दो—तीन रोज से लगातार हो रही बारिश और बर्फवारी ने ठंड में जबरदस्त इजाफा कर दिया है। पहाड़ों में…

Uttarakhand : बारिश-बर्फबारी से होगा नए साल का स्वागत

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

उत्तराखंड में विगत दो—तीन रोज से लगातार हो रही बारिश और बर्फवारी ने ठंड में जबरदस्त इजाफा कर दिया है। पहाड़ों में चल रही सर्द हवाओं, बारिश वह बर्फ की फुहारों ने ठिठुरन पैदा कर दी है। ऊंचे शिखर बर्फ की सफेद चादर से ढक चुके हैं। बारिश—बर्फवारी के चलते गढ़वाल मंडल में कई राष्ट्रीय व राजमार्ग बंद हो चुके हैं तथा बहुत से गांवों का शहरों से संपर्क कट गया है।

अल्मोड़ा—रानीखेत में गत रात्रि से बार—बार बारिश हो रही है, हालांकि यहां अभी बर्फवारी नहीं हुई, लेकिन आसार बने हुए हैं। हालांकि अल्मोड़ा में लगातार हो रही बारिश के तीसरे रोज यहां बिनसर में बर्फवारी हुई, जिसका पर्यटकों ने जमकर लुफ्त उठाया। समाचार लिखे जाने तक अल्मोड़ा में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। तमाम सड़क मार्गों में जल भराव की स्थिति देखी जा रही है। जबरदस्त ठंड से लोग जूझ रहे हैं। कुछ इलाकों में विद्य्युत आपूर्ति भी बाधित होने की सूचना है। बारिश के चलते यहां तापमान माइनस 3 डिग्री पहुंच चुका है। वहीं गढ़वाल मंडल में भारी बर्फबारी के कारण धनोल्टी-चंबा मार्ग बंद हो चुका है। पहाड़ से मलबा आने से कोटद्वार-पौड़ी मार्ग भी दुगड्डा के पास अवरुद्ध है। वहीं कुमाऊं के नैनीताल में सीजन का दूसरा हिमपात हुआ है और मसूरी में बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। औली में भारी बर्फबारी के कारण पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

बारिश का यह क्रम शनिवार की सुबह से शुरू हुआ था, जो आज सोमवार को भी जारी है। हालांकि गत दिवस रविवार को अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, रानीखेत आदि पर्वतीय क्षेत्रों में धूप के दर्शन हुए थे, लेकिन सोमवार को सुबह से ही आकाश में घने बादल छाये हुए हैं।

वहीं गंगोत्री व यमुनोत्री मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य सोमवार को भी जारी है। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में बर्फ की मोटी चादर जम चुकी है।पिथौरागढ़ की यदि बात करें तो थल-मुनस्यारी मार्ग पर कालामुनि से पातलथौड़ तक हिमपात के चलते मार्ग पांच घंटे बंद रहा था, बाद में जब बर्फ हटाई गई तो यातायात सुचारू हुआ। वहीं उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को भी बर्फबारी हुई है। यहां दो राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 15 संपर्क मार्ग भी बंद हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों का शहरों से संपर्क कट चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *