हल्द्वानी। गोरापड़ाव और तीन पानी के बीच किराए के कमरे में रहने वाले एक राजमिस्त्री ने दोपहर बाद दो बजे अपने मफलर को फांसी का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक का नाम फैयाज हुसैन अंसारी बताया जा रहा है। वह राज मिस्त्री का काम करता था। फैयाज बरेली का रहने वाला था। उसके साथियों ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से घर वापसी के लिए परेशान था। उसकी आयु लगभग 45 साल के आसपास होगी।
हालांकि फैयाज द्वारा कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा गया। आज कोतवाल, मंडी चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा करवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
Advertisement