चाैखुटिया: रक्षिता ने जो ठाना, वह कर दिखाया और चिकित्सक के रूप में गृहक्षेत्र में हाजिर

चाैखुटिया। अल्मोड़ा जनपद की गेवाड़घाटी की मेधावी बेटी रक्षिता साह ने चिकित्सक बनकर अपने गृह एवं ग्रामीण क्षेत्र का नाम रोशन किया है। खास बात…

चाैखुटिया। अल्मोड़ा जनपद की गेवाड़घाटी की मेधावी बेटी रक्षिता साह ने चिकित्सक बनकर अपने गृह एवं ग्रामीण क्षेत्र का नाम रोशन किया है। खास बात ये है कि पहली नियुक्ति में ही उन्हें अपने ही गृह क्षेत्र में सेवा का मौका मिला है। ललित साह की होनहार बेटी रक्षिता की इस उपलब्धि से क्षेत्र में लोगों में खुशी की लहर हैं। पिता ललित साह वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय शिलांग में प्रधानाचार्य हैं।
चैखुटिया से ही प्रारंभिक शिक्षा की शुरूआत करने वाली रक्षिता ने चिकित्सक बनकर पहाड़ की सेवा की ठानी और इसी राह पर चल पड़ी। उनका सपना था कि यदि उनका यह लक्ष्य पूरा हो जाए, तो वह स्वयं को सौभाग्यशाली समझेंगी। उनकी लगन व मेहनत ने इस सपने को साकार कर दिया है। रक्षिता ने बोनाफाइड स्कूल चाैखुटिया में एक साल पढ़ाई की। इसके बाद दूसरी कक्षा से इंटर तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय रानीखेत से की। इंटर के बाद उनका एमबीबीएस में चयन हुआ। उनकी लगन उन्हें सफलता के पायदान चढ़ाती गई। श्रीनगर गढ़वाल मेडिकल कालेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद अब रक्षिता को उनकी इच्छा के अनुरूप पहली नियुक्ति उनके गृह क्षेत्र चैखुटिया में मिली है। इससे रक्षिता बहुत खुश है। रक्षिता के चिकित्सक के रूप में अपने क्षेत्र में देख क्षेत्र के लोगों में भी अपार हर्ष है। क्षेत्रवासियों ने खुशी जताते हुए रक्षिता तथा उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं और इसे क्षेत्र के लिए उपलब्धि बताया है। रक्षिता के चाचा प्रमोद साह जीआईसी पटलगांव में शिक्षक हैं। रक्षिता की यह उपलब्धि क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *