अल्मोड़ा न्यूज: धर्म विजयी और अधर्म पराजित, राम ने किया रावण का वध, कर्नाटकखोला की रामलीला ने आनलाइन खींचे दर्शक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाश्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी कर्नाटकखोला, अल्मोड़ा में रविवार में चल रही रामलीला में रविवार को नौवें दिन रामलीला खासे आकर्षण का केंद्र…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी कर्नाटकखोला, अल्मोड़ा में रविवार में चल रही रामलीला में रविवार को नौवें दिन रामलीला खासे आकर्षण का केंद्र रही। पात्रों के सुंदर अभिनय, कर्णप्रिय गायन शैली और रोचक प्रसंगों ने आनलाइन ही दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया और खूब वाहवाही लूटी।
नौवें दिन मेघनाथ वध, रावण विलाप, रावण—अहिरावण संवाद, मकरध्वज प्रसंग, अहिरावण वध और अंत में रावण वध के प्रसंग का मंचन हुआ। खासकर लक्ष्मण—मेघनाथ युद्ध, अहिरावण रावण संवाद व राम—रावण युद्ध खासे आकर्षण रहे।हजारों लोगों ने सुंदर अभिनय के साथ प्रस्तुत विविध प्रसंगों को वर्चुअली देखा और आनलाइन संदेशों के जरिये खूब सराहा। इससे पहले लीला का शुभारंभ रिटायर्ड कैप्टन संजीव बाजपेई ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर किया। इस आयोजन के लिए उन्होंने रामलीला कमेटी के संस्थापक एवं संयोजक बिट्टू कर्नाटक व कमेटी की पूरी टीम को कोरोनाकाल के बावजूद इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता रमेश मलकानी रहे। कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक ने दोनों अतिथियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। दिव्या पाटनी ने राम, शगुन त्यागी ने लक्ष्मण, पूर्व दर्जा मंत्री एवं कमेटी के संयोजक बिट्टू कर्नाटक ने रावण, डा. करन कर्नाटक ने मेघनाद व अहिरावण, अनिल रावत ने हनुमान, जितेंद्र कांडपाल ने विभीषण, दक्ष कर्नाटक ने अंगद,

रितिक जोशी ने मकरध्वज, विशाल उप्रेती ने सुग्रीव, सुप्रिया मेहरा ने मंदोदरी, अंजू ने सुलोचना, मानसी मेहरा ने नर्तकी का शानदार अभिनय किया। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस मौके पर भुवन चंद कर्नाटक, रमेश चंद जोशी, जगदीश चंद्र तिवारी, एमसी कांडपाल, लीलाधर कांडपाल, सभासद राजेंद्र तिवारी, पूरन चंद जोशी, डॉ. विद्या कर्नाटक, ग्राम प्रधान गौरव कांडपाल, मोहन चंद कर्नाटक, ललित कर्नाटक, कमल पालीवाल, कमल जोशी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *