अल्मोड़ा न्यूज: सीता स्वयंवर एवं परसुराम—लक्ष्मण संवाद ने जीता दर्शकों का दिल, कर्नाटकखोला की रामलीला ने आनलाइन लूटी वाहवाही

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाश्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी कर्नाटकखोला, अल्मोड़ा में रामलीला का शानदार मंचन चल रहा है। रविवार को दूसरे रोज सीता स्वयंवर, रावण-बाणासुर संवाद,…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी कर्नाटकखोला, अल्मोड़ा में रामलीला का शानदार मंचन चल रहा है। रविवार को दूसरे रोज सीता स्वयंवर, रावण-बाणासुर संवाद, परशुराम-लक्ष्मण संवाद खासे आकर्षण रहे। सीता स्वयंवर में देश-विदेश के राजाओं के अभिनय में कई कलाकारों ने दर्शकों का मन मोहा। रामलीला मंचन और पात्रों का सुंदर अभिनय दर्शकों की वाहवाही लूट रहा है। इस बात का सबूत आनलाइन मिल रहे हजारों संदेश दे रहे हैं।
दूसरे दिन की रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा के प्रोफेसर नीरज तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वर्चुअल रूप में दर्शकों को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि कोरोना के संकट के दौरान कर्नाटक खोला का यह प्रयास सराहनीय और अद्वितीय है। उन्होंने इस प्रयास के लिए रामलीला कमेटी के संस्थापक एवं संयोजक बिट्टू कर्नाटक की पूरी टीम की प्रशंसा की। श्री तिवारी ने श्री कर्नाटक के नशा मुक्ति अभियान की भी सराहना करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की। कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद कर्नाटक तथा ग्राम प्रधान गौरव काण्डपाल एवं डा. गिरीश चन्द्र जोशी ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर श्री तिवारी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन दीपक मेहता द्वारा किया गया।
रामलीला में दिव्या पाटनी राम, शगुन त्यागी लक्ष्मण, किरन कोरंगा

सीता, मनीष तिवारी दशरथ, पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक रावण, जितेन्द्र काण्डपाल बाणासुर, अनिल रावत परशुराम, राहुल जोशी विश्वामित्र की भूमिका में अभिनय कर रहे हैं। सीता स्वयंवर में देश—विदेश राजाओं के रूप कलाकार दीपक मेहता, अमर बोरा, दीप जोशी, दीपक गोस्वामी आदि जीवंत अभिनय किया और दर्शकों की वाहवाही लूटी। इस अवसर पर कमेटी के उपाध्यक्ष डा. करन कर्नाटक, महासचिव हेम चन्द्र जोशी, मोहन चन्द्र कर्नाटक, वृजेश पाण्डे, सन्तोष जोशी, डा. विद्या कर्नाटक, सीमा कर्नाटक, हेम पाण्डे, अखिलेश थापा, प्रकाश मेहता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *