अल्मोड़ा : अद्भुत है कर्नाटकखोला की रामलीला और इसके पात्र : दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा’

अल्मोड़ा। यहां कर्नाटक खोला की अष्टम दिवस की रामलीला का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवभूमि व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दीपेश जोशी द्वारा दीप…

अल्मोड़ा। यहां कर्नाटक खोला की अष्टम दिवस की रामलीला का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवभूमि व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दीपेश जोशी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कर्नाटकखोला की रामलीला अयोध्या की रामलीला की तरह ख्याति प्राप्त कर रही है। उन्होंने कहा कि रामलीला के पात्रों का अभिनय अद्भुत है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम।
मुख्य अतिथि ने कहा की रामलीला के संस्थापक संयोजक और पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक एवं उनकी पूरी टीम के प्रयासों से इतना भव्य और सफल मंचन रामलीला कमेटी द्वारा किया जा रहा है। इस हेतु श्री कर्नाटक और पूरी रामलीला कमेटी बधाई की पात्र है। इससे पूर्व कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक ने अंगवस्त्र भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा कमेटी के महासचिव हेम जोशी ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला अल्मोड़ा में अष्टम दिवस की लीला में रावण मेघनाद संवाद, मेघनाथ-लक्ष्मण संवाद, लक्ष्मण शक्ति, संजीवनी बूटी प्रसंग, राम कुंभकरण युद्ध और कुंभकरण वध का मंचन किया गया, जिसका आनंद देश—विदेश में लाखों वर्चुअल दर्शकों ने घर बैठे उठाया। अष्टम दिवस की लीला का मुख्य आकर्षण रहा मेघनाद लक्ष्मण संवाद रहा, जिसमें मेघनाथ का अभिनय कर रहे डॉ. करन कर्नाटक और लक्ष्मण का अभिनय कर रही कुमारी शगुन त्यागी के अद्भुत अभिनय और सटीक संवाद ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। लक्ष्मण शक्ति के दृश्य ने सजीव और वर्चुअल रामलीला देख रहे सभी दर्शकों को रोमांचित कर दिया। रामलीला में राम का अभिनय कर रही है कुमारी दिव्या पाटनी, लक्ष्मण कु.शगुन त्यागी, हनुमान-अनिल रावत, रावण पूर्व मंत्री वरिष्ठ रंगकर्मी बिट्टू कर्नाटक, विभीषण जितेन्द्र कान्डपाल, कुम्भकरण- अखिलेश थापा, अंगद- दक्ष कर्नाटक, सुग्रीव-रविंद्र कोरंगा आदि ने अपने सुन्दर अभिनय से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि होटल व्यवसाई पंकज पंत, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती गीता जोशी, हीरा सिंह नेगी, राजेन्द्र तिवारी, कमल जोशी, लीलाधर काण्डपाल, भुवन चन्द्र कर्नाटक, गौरव काण्डपाल, दीपक मेहता, प्रमोद कुमार तिवारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *