रामनगर : रात में रामलीला देखने निकला इंटर का छात्र, सुबह मिली लाश

रामनगर| घर से रामलीला देखने की बात कहकर गए इंटर के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मौत की वजह करंट लगना बताया…

रुद्रपुर : ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में मिला व्यक्ति का क्षत विक्षत शव

रामनगर| घर से रामलीला देखने की बात कहकर गए इंटर के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मौत की वजह करंट लगना बताया जा रहा है। उसका शव गांव से कुछ दूर जंगल में एक नाले में पड़ा मिला। हालांकि शव को घसीटने के निशान भी मिले हैं। जिससे ग्रामीण इसे हत्या बता रहे हैं। फिलहाल शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर निवासी 17 वर्षीय नितिन कुमार पुत्र सुभाष चंद्र जीआइसी मालधन में इंटर का छात्र था। वह शुक्रवार रात में गांव में हो रही रामलीला में जाने की बात कहकर घर से निकला था। वहीं उसका ननिहाल भी है। सुबह तक नितिन की कोई जानकारी नहीं हुई तो स्वजनों ने उसकी खोजबीन की। ननिहाल में कुछ लोगों ने रात में नितिन के देखे जाने की बात कही।

करंट लगने से मौत का शक

पुलिस के मुताबिक नितिन की प्रथमदृष्टया खेत में करंट लगने से मौत होने की बात सामने आ रही है। खेत से कुछ दूर जंगल के समीप ठंडे नाले में शव को ले जाकर फेंका गया है। इसकी जांच चल रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर खेत स्वामी से पूछताछ शुरू कर दी है। सीओ बलजीत भाकुनी ने बताया कि जांच में पता चला है कि छात्र की रात में खेत के समीप लगाए गए करंट से मौत हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

उत्तराखंड – भाजपा ने बनाये 12 प्रदेश प्रवक्ता- 5 सह मीडिया प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *