रामनगर न्यूज़ : चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं के खिलाफ धरने पर बैठे नेगी

रामनगर। पीपीपी मोड में संचालित हो रहे स्व. रामदत्त जोशी सयुंक्त चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के द्वारा…

रामनगर। पीपीपी मोड में संचालित हो रहे स्व. रामदत्त जोशी सयुंक्त चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया। सयुंक्त चिकित्सालय के समक्ष अपने समर्थकों सहित धरने पर बैठे नेगी ने आरोप लगाया कि पीपीपी मोड में जाने के बाद चिकित्सालय की स्थिति और भी दयनीय हो गयी है तथा इसे रेफलर सेंटर बना दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि चिकित्सायल को संचालित करने वाली शुभम सर्वम संस्था के द्वारा अनुभवहीन चिकित्सक व नर्सिग स्टॉफ को चिकित्सालय में लाया गया है जो कि हर केस को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, हल्द्वानी रेफर कर रहे है और वहां पहुंचते-2 कई रोगी रास्ते में ही दम तोड़ दे रहे है

इधर दूसरे शहरों में ईलाज कराये जाने में रोगियो व उनके तीमारदारो को आर्थिक व अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में इजाफा किये जाने व सुधार की मांग की। इस मौके पर उनके साथ प्रधान संघ की अध्यक्ष मिथलेश डंगवाल, ग्राम प्रधान हेमा बिष्ट, ग्राम प्रधान नरगिश बेगम, ग्राम प्रधान इमरान खान, प्रधानपति शकील अंसारी, महावीर रावत, अमित कुमार, अब्दुल रहमान, आनंद रावत, हेमा बिष्ट, राहुल काण्डपाल, किशोर, जयपाल, प्रशांत मनराल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *