बड़ी राहत: वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गया रानीबाग-भीमताल मोटर मार्ग

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी रानीबाग-भीमताल मोटर मार्ग यातायात के लिए मंगलवार शाम से खोल दिया गया है, जबकि खुटानी-पदमपुरी मार्ग अभी भी बंद है। जिसे खोलने…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

रानीबाग-भीमताल मोटर मार्ग यातायात के लिए मंगलवार शाम से खोल दिया गया है, जबकि खुटानी-पदमपुरी मार्ग अभी भी बंद है। जिसे खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी से लगातार मलबे की सफाई की जा रही है। ज्ञात रहे कि अति वृष्टि के कारण रानीबाग-भीमताल मोटर मार्ग सलड़ी में भारी मात्रा में मलबा आ जाने से बीती रात से बंद था।

विभाग के अपर सहायक अभियंता ने बताया कि मार्ग को खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि कल 20 अक्टूबर, बुधवार से पूर्व की भांति सुबह से शाम तक मार्ग में यातायात संचालित होगा। ज्योलीकोट मार्ग बंद होने से प्रशासन द्वारा फिलहाल मार्ग को दिन में यातायात के लिए खुला रखने का निर्णय लिया है। याद दिला दें कि आज 19 अक्टूबर को डीएम के आदेश पर रानीबाग—भीमताल मार्ग बंद कर दिया गया था, जिसे अब सुचारू कर दिया गया है।

इधर पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमायूं परिक्षेत्र डॉ. निलेश आनन्द भरणें ने बताया कि जनपद नैनीताल द्वारा जनपदीय पुलिस के अतिरिक्त राहत एवं बचाव कार्य हेतु SDRF- 2 sub team (12 man power), IRB 1ST – 2 coy, 1 platoon, 1-1/2 sec and, 31 bn PAC- 1 platoon mahila dal, fire- 7 team (33 man power), Jal police- 05 को नियुक्त किया गया है। जनपद नैनीताल के खैरना, गरमपानी, रामगढ़, भुजियाघाट, ओखलकाण्डा, गौला पुल, काठगोदाम, नैनी क्षेत्र प्रभावित हुए। जनपद में 28 व्यक्तियों की आपदा से मौत हो गई है तथा लगभग 950 लोगो को रैस्क्यू किया गया है। रामगढ़ एवं छड़ा में राहत एवं बचाव कार्य को बखूबी अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि​ फिलहाल भुजियाघाट, गौला पुल की सडक व काठगोदाम की रेलवे लाईन क्षतिग्रस्त है। जिस सम्बन्ध में अन्य विभागो से समन्वय स्थापित कर राहत एवं बचाव कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *