अल्मोड़ा : रानीखेत पुलिस के हत्थे चढ़ा नाबालिग युवती का अपहृता, न्यायालय के समक्ष पेश

अल्मोड़ा। रानीखेत पुलिस ने एक नाबालिग युवती को बहला—फुसला कर भगा ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला राजस्व से रेगुलर…

अल्मोड़ा। रानीखेत पुलिस ने एक नाबालिग युवती को बहला—फुसला कर भगा ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला राजस्व से रेगुलर रानीखेत पुलिस को गत 26 जून को स्थानान्तरित हुआ था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजस्व क्षेत्र सगनेटी में पंजीकृत अभियोग-01/2020 धारा-363 भादवि जो कि 26 जून 2020 को कोतवाली रानीखेत में स्थानान्तरित होने के उपरान्त विवेचना उनि रिंकी द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान 29 जून को अपहृता को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली रानीखेत की वरिष्ठ उनि बसन्ती आर्य ने बताया कि वादी द्वारा अपनी भान्जी के एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगा ले जाने के सम्बन्ध में राजस्व क्षेत्र में अभियोग पंजीकृत कराया गया था, जिसकी विवेचना कोतवाली रानीखेत को स्थानान्तरित हुई। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा एक टीम गठित कर मामले में अपहृता को शीघ्र बरामद एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्यवाही के निर्दश पर टीम गठित की गयी। पुलिस द्वारा सभी सम्भावित स्थानों पर सुरागरसी करते हुए उनि रिंकी, कानि नारायण रावल, हो.गा. त्रिलोक चन्द्र द्वारा अपहृता को बरामद कर अभियुक्त हिमांशु आर्या पुत्र भुवन राम निवासी ग्राम अखोड़िया पोस्ट फैली तहसील चौखुटिया अल्मोड़ा उम्र-21 वर्ष को घिंगारीखाल के पास चौखुटिया रोड से गिरफ्तार कर लिया। अब उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *