रानीखेत : संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का समापन, विशाल भंडारा

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत नगर के सुप्रसिद्ध पंचेश्वर महादेव मंदिर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का समापन विशाल भंडारे के साथ हुआ। जिसमें क्षेत्रीय विधायक प्रमोद नैनवाल,…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

नगर के सुप्रसिद्ध पंचेश्वर महादेव मंदिर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का समापन विशाल भंडारे के साथ हुआ। जिसमें क्षेत्रीय विधायक प्रमोद नैनवाल, पूर्व विधायक करन माहरा सहित सैकड़ों भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।

भागवत में प्रातः समय विधिवत पूजा अर्चना, वेद व्यास पूजन व सामूहिक यज्ञ मे भक्त जनों ने पूर्णाहुति दी। इसके बाद सैकड़ों भक्तजनों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को स्थानीय पंचेश्वर महादेव मंदिर में जारी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का विधिवत विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ।

प्रातः समय राम मंदिर के 1008 मौनी महाराज के सानिध्य में कथा वाचक श्री 1008 अक्षय आनंद महाराज, आचार्य गिरीश कलोनी, दीपक कुलेठा, सतीश चंद्र जोशी व भक्तजनों ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ यज्ञ में भाग लिया। इसके बाद दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर यजमान बृजमोहन पांडे के अलावा डॉ. दुर्गेश दत्त त्रिपाठी, मंदिर समिति के अध्यक्ष कैलाश पांडे, सचिव अतुल अग्रवाल, धार्मिक आयोजक अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, अगस्त लाल साह, पूरन नेगी, दीपक खंडेलवाल, दिनेश अग्रवाल, अनिल वर्मा सहित महिला कीर्तन मंडली की महिलाएं सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन मेहरा, क्षेत्रीय विधायक प्रमोद नैनवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, गोपाल देव, यतीश रौतेला, दीप जोशी, कुलदीप कुमार आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *